बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में बने हुए हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो शेयर करते नजर आते हैं। एक बार फिर अभय अपने एक वीडियो से सुर्खियों में हैं। दरअसल उन्होंने गोवा में प्रॉपर्टी खरीदी है और अपने फैन्स को उसके बारे में बताया है। अभय देओल ने गोवा में जंगल के बीच में एक कांच का घर बनाया है। जिसके बारे में बताते हुए उनका एक वीडियो यूट्यूब पर ‘व्हेयर द हार्ट इज़’ के एक एपिसोड में प्रसारित किया गया है।

यूट्यूब की सीरीज ‘व्हेयर द हार्ट इज़’ में मशहूर हस्तियां अपने घरों का भ्रमण कराती हैं। साथ ही वो अपने फैन्स को उनके घर और उससे जुड़ी बातें भी बताते हैं। इसी क्रम में अब अभय देओल ने अपने घर का भ्रमण करवाया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके आर्किटेक्ट से कहा था उन्हें घर में खिड़कियों का प्रयोग नहीं करना है, वो घर में केवल कांच के स्लाइडिंग दरवाजे चाहते हैं। जिससे उन्हें ये महसूस हो कि वो प्रकृति से घिरे हुए हैं।

अभय देओल के इस घर में एक बड़ा लिविंग रूम है, जिसके बारे में उन्होंने कहा था कि ये देखने में थोड़ा बहुत बड़ा हो सकता है। यहां बैठकर आप ठीक इसके सामने के बगीचे और उसके पीछे के जंगल का दृश्य देख सकते हैं। अभय ने कहा कि यहीं पर वो मेहमानों को होस्ट करते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि उन्हें ये प्रॉपर्टी देखते ही उससे प्यार हो गया था और बताया कि इसे देखकर उनकी तलाश वहीं समाप्त हो गई। वो इसके पड़ोस से परिचित थे क्योंकि वो दो दशकों से यहां आ रहे हैं।

बता दें, इस घर में एक स्विमिंग पूल भी है, और इसे शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है। साथ ही अभय ने अपने द्वारा चुने गए अनूठे फर्नीचर के बारे में भी बताया। जिसमें उन्होंने ग्रेनाइट और लकड़ी के फर्श के बारे में बात की। इसके बाद में अभय ने फैन्स को अपना किचन दिखाया और कहा कि वो यहां दोस्तों के लिए खाना पकाने का आनंद लेने लगे हैं।

गौरतलब है अभय देओल 2000 के दशक के मध्य में कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। जिसमें वो ‘देव डी’ और ‘ओए लकी लकी ओए’ जैसी शानदार फिल्मों में नजर आए हैं। इसी के साथ वो ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ और ‘आयशा’ जैसी सुपरहिट फिल्म भी कर चुके हैं।