Bigg Boss 16:  टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss) में हर गुजरते दिन के साथ और भी अधिक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। कई बार खुद बिग बॉस घरवालों के मामलों में दखल देते नजर आते हैं। जहां पिछले हफ्ते अब्दु रोज़िक शो छोड़ कर चले गए थे।

जिसके बाद उनके फैंस काफी दुखी थे। रियलिटी शो के सबसे प्यारे कंटेस्टेंट के रूप में पहचाने जाने वाले अब्दु से ये कहा गया था कि यदि घरवाले चाहते हैं तो उन्हें वापस लाया जाएगा। वहीं अब शो से अंकित गुप्ता बाहर हो गए हैं, जिसके बाद प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chowdhary) भी अपने अलग मोड में आ गई हैं।

दूसरी तरफ अब बिग बॉस के घर में अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) यानी छोटा भाईजान की एंट्री भी हो गई है, जिसके बाद साजिद खान (Sajid Khan) की मंडली काफी ज्यादा खुश है। तो वहीं अब्दु के मिजाज कुछ बदले- बदले नजर आ रहे हैं।

अब्दु ने घर में आते ही किया निमृत को इग्नोर

दरअसल शो का एक नया प्रोमो सामने आया है। क्लिप के शुरूआत में जैसे ही अब्दु बिग बॉस के घर में एंट्री लेते हैं, तो सलमान खान का एक फेमस डॉयलोग ‘स्वागत नहीं करोगे हमारा’ अब्दु की आवाज में सुनाई देता है। जिसके बाद सारे घर वाले काफी एक्साइटेड हो जाते हैं और एमसी स्टेन, साजिद खान और अन्य घरवालों ने जब उन्हें एक बार फिर से घर में प्रवेश करते देखा तो वे खुशी से झूम उठे।

उनके दोस्त शिव ठाकरे और निमृत कौर अहलूवालिया खुशी से उछल पड़े और उन्हें गले से लगा लिया। ऐसे में जब अब्दु सभी कंटेस्टेंट से मिल रहे होते हैं तो उनके बिहेवियर में एक बदलाव देखने को मिलता है। जो खुद निमृत को भी अजीब लगता है और वह इस बात को सभी के सामने भी कहती हैं कि अब्दु मुझे इग्नोर कर रहा है।  ‘मुझे अब्दु से थोड़ी कोल्ड वाइब्स आ रही हैं। मैंने बहुत कोशिश की नॉर्मल रहने की। मैंने एक दोस्त खो दिया।’ निमृत की इस बात पर श्रीजिता भी कहती हैं कि अब वो पहले जैसा नहीं रहेगा।

शो से इसलिए बाहर हुए थे अब्दु

बता दें कि बीते दिनों जब अब्दु शो से बाहर हुए थे तो तब यही कहा गया था कि उन्हें मेडिकल कारणों के चलते कुछ दिनों के लिए शो से बाहर किया गया है। लेकिन बिग बॉस ने खुद कारण बताते हुए कहा था कि अब्दु को लेकर कुछ लोग इंटरनेशनल लेवल पर एक गेम बनाना चाहते हैं, जोकि बिग बॉस के घर में रहते हुए मुमकिन नहीं है। इसलिए उन्हें उनके मैनेजर की दरख्वास्त पर कुछ दिनों के लिए बाहर भेजा गया है। क्योंकि ये अब्दु के करियर के लिए एक बड़ा अवसर है।