Bigg Boss 16 से मशहूर हुए तजाकिस्तान के अब्दू रोजिक बिग बॉस ओटीटी में भी एंट्री कर चुके हैं। जी हां! लाइव फीड में दिखाया गया कि अब्दू ने बिग बॉस ओटीटी हाउस में दमदार एंट्री ली है। घर में आते ही अन्य कंटेस्टेंट्स ने उन्हें नसीहत देना शुरू कर दिया। घरवाले अब्दू को बता रहे हैं कि उन्हें किसके साथ दोस्ती करनी चाहिए और किसके साथ नहीं?
पूजा भट्ट ने दी चेतावनी
अब्दू को देख हर कोई खुश हो गया है और उनसे बात कर रहे हैं। इसी बीच पूजा भट्ट और बेबीका ने अब्दू से कहा कि वह आकांक्षा पुरी से दूर रहें। वहीं मनीषा रानी जो कुछ दिन पहले तक बेबीका की सच्ची दोस्त होने का दावा करती थीं, उन्होंने अब्दू को बेबीका से दूर रहने को कहा। मनीषा ने कहा कि वह चाहती हैं कि अब्दू बस उनपर ही ध्यान दें।
बेबीका ने पढ़ी अब्दू के हाथ की रेखा
बेबीका जो प्रोफेशन से ज्योतिष हैं, उन्होंने अब्दू का हाथ देखा और उन्हें बताया कि 24 साल की उम्र में अब्दू शादी कर लेंगे। अब्दू के आने से जद हदीद काफी खुश हैं। दोनों एक दूसरे को बिग बॉस हाउस के बाहर से ही जानते हैं और जैसे ही अब्दू ने घर में एंट्री ली जद ने उन्हें गले लगा लिया।
बिग बॉस 16 की जान थे अब्दू
आपको बता दें कि अब्दू रोजिक बिग बॉस 16 में सबसे चहिते कंटेस्टेंट थे। हर कोई उन्हें प्यार करता था और उनकी सच्चाई की तारीफ करता था। तजाकिस्तान से आकर अब्दू ने भारत में दर्शकों का खूब प्यार बंटोरा था। बिग बॉस 16 में अब्दू ने कुछ ऐसे रिश्ते बनाये जो जीवनभर उनके साथ रहने वाले हैं। हम बात कर रहे हैं दोस्ती के रिश्ते की।
अब्दू और शिव ठाकरे की दोस्ती की लोग मिसाल देते हैं। वहीं अब्दू का साजिद खान के साथ ऐसा रिश्ता बना जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया। दोनों घर में ‘लॉन्ग सन शॉर्ट सन’ शो खेला करते थे, जो अब हकीकत बनने वाला है। जल्द दोनों एक टॉक शो लेकर आ रहे हैं जिसका नाम ‘लॉन्ग सन शॉर्ट सन शो’ होगा। इसके अलावा अब्दू टीवी सीरियल ‘राधा मोहन’ में भी नजर आएंगे।