अब्दू रोजिक उर्फ छोटा भाईजान बिग बॉस 16 के बाद भारत के लोगों के दिलों में बस चुके हैं। ताजिकिस्तान के अब्दू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने बताया कि उनका कद बढ़ रहा है। उन्होंने फैंस से भी पूछा कि क्या उन्हें भी उनके कद में कोई अंतर दिख रहा है।

अब्दू ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह ग्रे रंग के कपड़े पहने कार की ड्राइविंग सीट पर बैठे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा,”क्या आपको भी कोई अंतर दिख रहा है? डॉक्टरों ने हमें कहा था कि मैं बढ़ नहीं सकता, मेरे अंदर 0% बढ़ने वाले हारमोन हैं। अल्लाह का शुक्र है, एक चमत्कार, आप सबके प्यार, सपोर्ट और दुआओं से मैं बढ़ रहा हूं।”

कोई हुआ खुश तो किसी ने किया ट्रोल
तमाम यूजर्स ने अब्दू की इस खबर पर खुशी जाहिर की है। यूजर्स ने उन्हें खूब दुआएं दी हैं। लोगों का कहना है कि जो अच्छे इंसान होते हैं, अल्लाह उनका भला ही करता है। वहीं कुछ लोगों ने अब्दू को सांप बताया। एक यूजर ने लिखा,”बच्चे को फेम चाहिए।” एमसी स्टैन के फैंस अब्दू की इस पोस्ट पर जमकर खिंचाई कर रहे हैं। हालांकि कुछ को लगता है कि अब्दू ही बिग बॉस के बॉस थे।

MC Stan संग हुआ था अब्दू का झगड़ा
अब्दू रोजिक बिग बॉस के घर में मंडली का हिस्सा थे। शिव ठाकरे, साजिद खान, निमृत अल्हूवालिया, सुंबुल तौकीर और एमसी स्टैन के साथ अब्दू की दोस्ती की फैंस मिसाल दिया करते थे। लेकिन शो खत्म होते ही स्टैन और अब्दू की दोस्ती में दरार आ गई है।

दोनों बीते दिनों अपने झगड़े को लेकर सुर्खियों में थे। अब्दू की टीम का कहना था कि स्टैन ने उनके बारे में झूठी खबर फैलाई है। वहीं स्टैन के फैन का कुछ और ही कहना है। अब्दू ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि स्टैन उनके फोन नहीं उठाते हैं और उनके बारे में गलत खबर फैला रहे हैं।