सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने हाल ही में कैटरीना कैफ और सलमा खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। तस्वीर कुछ समय में ही इंटरनेट पर वायरल हो गई थी। तस्वीर को शेयर करने के कुछ ही समय बाद अर्पिता ने उसे डिलीट भी कर दिया था। डिलीट करने से कुछ वक्त पहले अर्पिता ने फैन द्वारा किए गए ‘सास-बहू’ के कमेंट पर रिएक्ट भी किया था। अब अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा ने इस बात से परदा हटाया है कि आखिर उनकी पत्नी ने कैटरीना और मां सलमा की तस्वीर को क्यों डिलीट कर दिया था। बता दें कि अर्पिता खान के द्वारा शेयर की गई तस्वीर में अभिनेत्री कैटरीना सलमान खान की मां सलमा को हग करते हुए नजर आ रही थीं।
फिल्म ‘लवरात्रि’ के प्रमोशन के दौरान जब आयुष से इस तस्वीर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ”पता नहीं क्यों डिलीट की। अच्छी फोटो थी, मैंने भी देखी थी। हो सकता है कि ऑन सेट फोटोज होंगे या फिर कोई गलत कनेक्शन न चला जाए इसलिए डिलीट कर दी होगी। लेकिन वह बहुत ही प्यारी तस्वीर थी।” जब उनसे कैटरीना और सलमान की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ”वह दोनों एक सफल कपल हैं, मैं उनका फैन हूं और उन्हें पसंद करता हूं।” गुजराती पृष्ठभूमि पर आधारित आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म ‘लवरात्रि’ 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।
https://www.instagram.com/p/BnHYWqYlvfR/?
सलमान खान और कैटरीना कैफ ने ‘भारत’ फिल्म के माल्टा के शूटिंग शेड्यूल को बीते हफ्ते ही समाप्त किया है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘भारत’ के फर्स्ट लुक को ईद के मौके पर रिलीज किया गया था। फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज हो सकती है। इसके अलावा कैटरीना कैफ शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जीरो’ में भी नजर आएंगी। फिल्म इस साल अंत में रिलीज होगी।