बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के छोटे जीजा और एक्टर आयुष शर्मा अक्सर लाइमलाइट का हिस्सा बने रहते हैं। अक्सर वह बॉलीवुड की पार्टीज में शिरकत करते नजर आते हैं। आयुष सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। आयुष शर्मा कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। एक्टर को सलमान खान हमेशा ही सपोर्ट करते नजर आते हैं।

अपनी फिल्मों के अलावा एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। एक्टर को उनकी शादी के बाद काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। जहां कुछ लोगों ने उनकी शादी को मजह बॉलीवुड में आने का एक जरिए बताया था, तो वहीं कुछ लोगों का कहना था कि आयुष ने यह शादी पैसों के लिए की है।

वहीं एक्टर की पत्नी और सलमान खान की बहन अर्पिता को भी उनके वजन की वजह से काफी ट्रोल किया जाता है। अब आयुष शर्मा ने ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी है। अपनी पहली फिल्म लवयात्री की रिलीज से चार साल पहले 2014 में आयुष और अर्पिता ने शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं, बेटा आहिल और बेटी आयत।

ट्रोल्स को आयुष ने दिया करारा जवाब

अर्पिता पर ट्रोल्स के हमले के बारे में बात करते हुए आयुष शर्मा ने बॉम्बे टाइम्स को बताया कि अर्पिता एक बहुत मजबूत और आत्मविश्वासी महिला है। उन्हें अपने जीवनसाथी के रूप में पाना मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है। वह हमेशा इस बात को स्वीकार करती है कि वह कौन है। लेकिन शादी के बाद लगातार चर रही इस ट्रोलिंग ने हमें प्रभावित नहीं किया है, क्योंकि उसने शोबिज को पहले से देखा है, जबकि मैं इसमें नया था। जिस बात ने मुझे सबसे ज्यादा परेशान किया है वह यह थी कि ट्रोल्स ने एक थ्योरी दी कि मैंने पैसे के लिए और एक्टर बनने के लिए अर्पिता से शादी की।

अर्पिता से प्यार करता था इसलिए शादी की

एक्टर ने आगे कहा कि मैं अर्पिता से प्यार करता था और इसलिए मैंने उससे शादी कर ली अच्छी बात यह है कि वह यह जानती थी, वो खुद भी यह जानते थे और उनके परिवार इसे जानते थे। एक्टर ने सलमान खान के पैसे खर्च करने वाली अफवाह पर भी बात की। आयुष ने सलमान खान के पैसे खर्च करने वाली अफवाह पर भी बात की। उन्होंने कहा कि जब मैं छुट्टियों पर जाता था तब भी मुझे ट्रोल किया जाता था, क्योंकि लोग कहते थे, ‘वह सलमान खान के पैसे उड़ा रहा है। ऐसी कहानियां थीं कि सलमान खान ने हमारी शादी में हमें एक रोल्स-रॉयस गिफ्ट की थी और मैं अभी भी सोच रहा हूं कि वह रोल्स कहां है।