अभिनेता आयुष शर्मा बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान के पति हैं। कुछ समय पहले ही उनकी फिल्म ‘अंतिम’ रिलीज हुई थी, जिसमें उनकी एक्टिंग को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। इसके बाद उनकी पॉपुलरिटी खूब बढ़ गई। वहीं अर्पिता खान के साथ उनकी लव स्टोरी भी काफी चर्चा में रही थी। आयुष ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने पत्नी अर्पिता खान से मिलने और खुद को समय के साथ बेहतर होते जाने के बारे में बताया था।
इंटरव्यू के दौरान आयुष ने ये भी बताया था कि वो बहुत बुरे डांसर थे, इसलिए उन्हें अपनी ही संगीत सेरेमनी में अर्पिता ने डांस न करने की चेतावनी तक दे डाली थी। हाल ही में आयुष शर्मा ने ‘बॉलीवुड बबल’ एक इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि अर्पिता ने उन्हें अपनी संगीत सेरेमनी में डांस न करने की चेतावनी दी थी, क्योंकि उन्हें डांस करना नहीं आता था। आयुष ने आगे कहा कि ‘मुझे आज भी याद है, जब हमारी शादी हुई थी, उस समय मुझे बिलकुल भी नहीं पता था कि, डांस कैसे करते हैं।
वहीं जब उनसे ‘चोगाड़ा’ सॉन्ग पर उनके शानदार डांस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘हां, लेकिन वो प्रशिक्षण के बाद किया था। जब अर्पिता और मेरी शादी हुई थी, तब मैं बहुत बुरा डांसर था’।
आयुष ने आगे बताया कि अर्पिता ने उन्हें संगीत सेरेमनी में किसी भी तरह की गड़बड़ी न करने को कहा था। उन्होंने कहा ‘संगीत के लिए भी रिहर्सल और कोरियोग्राफी रखा गया था। उस समय अर्पिता ने मुझे कहा था ‘तुम्हारी बिलकुल हिम्मत नहीं होनी चाहिए कि, तुम जाकर मंच पर अपना मजाक बनाओ’। वहीं अब अर्पिता मुझे जब भी नाचते हुए देखती हैं और लोग मुझे अच्छा डांसर कहते हैं, तो वो सिर्फ मुझे देखती रहती हैं और कहती हैं, ‘हे भगवान, वो लोग नहीं जानते हैं कि, आपने स्टूडियो में कितने घंटे बिताए हैं’।
गौरतबल है आयुष शर्मा और अर्पिता खान ने काफी लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। इसके बाद दोनों ने 18 नवंबर 2014 को शादी करली थी। वहीं अर्पिता और आयुष के दो प्यारे-प्यारे बच्चे भी हैं, जिनके नाम आहिल शर्मा और आयत शर्मा है।
आयुष शर्मा के करियर की बात करें तो उन्हें आखिरी बार महेश मांजरेकर की क्राइम ड्रामा फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। ये फिल्म मराठी हिट ‘मुल्शी पैटर्न’ की रीमेक थी।