बॉबी देओल की फिल्म ‘आश्रम-2’ की एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है जब वो 18 वर्ष की थीं तब एक आध्यात्मिक गुरु ने उनका गलत फायदा उठाने की कोशिश की थी।

18 वर्ष की उम्र में बाबा ने गलत फायदा उठाने की कोशिश की थी

आध्यात्मिक बाबा के साथ एक अनुभव को शेयर करते हुए अनुप्रिया गोयनका ने ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मेरे परिवार के लोग एक बाबा पर बहुत भरोसा करते थे। यहां तक कि मैंने भी बाबा पर विश्वास करना शुरू कर दिया था। बाबा की कुछ बातें मुझे भी सही लगती थीं, वो बहुत प्रैक्टिकल ( व्यावहारिक) भी लगते थे। जब मैं 18 वर्ष की थी तब उन्होंने मेरा गलत फायदा उठाने की कोशिश की। उन्होंने मुझे लंबे समय तक डराया परंतु मैंने उन्हें गलत फायदा नहीं उठाने दिया।’

अंतरात्मा की आवाज सुन स्थिति से बचकर निकली थीं अनुप्रिया

अनुप्रिया ने आगे कहा,’मैं उस स्थिति से बचकर निकल गई , मैंने उस समय अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी थी। मैंने पहली मुलाकातों में भी साइन देखे थे जिससे मुझे लगने लगा कुछ तो अनुचित है। मुझे खुद पर भी संदेह होने लगा था क्योंकि मैंने उनपर विश्वास करना शुरू कर दिया था। यह मेरे बुरे अनुभवों में से एक है।’

पिता को था बाबाओं में बहुत विश्वास

अनुप्रिया गोयनका ने इंटरव्यू में बताया,’मेरे पिता का आध्यात्मिक झुकाव बहुत ज्यादा है। मेरी और मेरे पिता की आध्यात्मिकता की परिभाषा भी बहुत अलग है। मेरे पिता को बाबाओं में बहुत विश्वास था। वो हर अन्य काम को छोड़कर खुद को बाबाओं को समर्पित कर देते थे। इसने हमारे परिवार को बहुत नुकसान पहुंचाया क्योंकि उनका ध्यान केंद्रित नहीं रहता था।’

कौन हैं अनुप्रिया गोयनका

उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली अनुप्रिया गोयनका कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने बॉबी जासूस, ढिशुम, टाइगर जिंदा है, वॉर जैसी फिल्मों में काम किया है। अनुप्रिया ने संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ में भी काम किया है। वेबसीरीज ‘आश्रम-2’ में वो बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल के साथ नजर आ रही हैं। इस वेबसीरीज में उन्होंने ‘फोरेंसिक एक्सपर्ट’ का किरदार निभाया है वहीं बॉबी देओल एक बाबा के किरदार में नजर आ रहे हैं।