बॉबी देओल की आश्रम वेब सीरीज में बबीता का किरदार निभाने वाली त्रिधा चौधरी रियल लाइफ में भी काफी खूबसूरत हैं। वैसे तो सीरीज में उन्हें साड़ी में ही देखा गया है, लेकिन उनके सोशल मीडिया हैंडल पर उनकी तस्वीरें देख पता लगाया जा सकता है कि वो रियल लाइफ में भी कितनी बोल्ड हैं।

आश्रम के पहले सीजन में बॉबी देओल को त्रिधा के साथ जबरदस्ती करते दिखाया गया है, लेकिन दूसरे सीजन में त्रिधा यानी बबीता ने बाबा उर्फ बॉबी देओल के साथ खूब रोमांस किया।

अब तीसरे सीजन आज रिलीज हो चुका है और बबीता का किरदार इस बार कैसा होने वाला है, ये तो इस सीजन को देखने के बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन हम आपको उनकी वो तस्वीरें दिखाने वाले हैं, जो आपने पहले कभी नहीं देखी होगी।

त्रिधा के इंस्टाग्राम पर उनकी कई ऐसी तस्वीरें हैं, जिनमें वो बिकिनी पहने नजर आ रही हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो संतरी रंग की बिकनी पहने बीच पर बैठी हैं। उन्होंने अपनी दुबई टूर की फोटो भी शेयर की है, जिसमें वो पूल के पास बैठकर पोज दे रही हैं।

त्रिधा ने येलो बिकिनी में तस्वीर शेयर की है। जिसे करीब तीन लाख लोग लाइक कर चुके हैं। त्रिधा अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं और वर्कआउट के वीडियो और तस्वीरें भी शेयर करती हैं।

कौन हैं त्रिधा चौधरी: त्रिधा चौधरी कोलकाता की रहना वाली हैं। त्रिधा ने अपनी पढ़ाई एमपी बिरला फाउंडेशन हायर सेकेंडरी स्कूल की और इसके बाद स्कॉटिश चर्च कॉलेज से अपनी आगे की पढ़ाई की। त्रिधा की खूबसूरती बात करें तो वो कोलकाता टाइम्स फ्रेश फेस 2011 जीत चुकी है। इसके अलावा उनका नाम टाइम्स ऑफ इंडिया की मोस्ट डिजाइरेबल वुमन लिस्ट में शामिल है।

आश्रम से पहले त्रिधा फिल्मों और टीवी में काम कर चुकी हैं। उन्होंने साल 2013 में अपने करियर की शुरुआत Mishawr Rawhoshyo से की थी। ये एक बंगाली फिल्म थी, जिसे श्रीजीत मुखर्जी ने डायरेक्ट किया। फिर त्रिधा ने स्टार प्लस के सीरियल दहलीज में काम किया। इस सीरियल में वो मुख्य भूमिका में थीं और दर्शकों ने उन्हें बहुत पसंद किया।