Aashram 2, Bobby Deol: बॉबी देओल स्टारर प्रकाश झा की वेब सीरीज ‘आश्रम’ के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। ट्रेलर में बॉबी देओल बाबा के अवतार में ‘जपनाम जपनाम’ बोलते नजर आ रहे हैं। इस ट्रेलर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- रक्षक या भक्षक? पावन या पापी? क्या है काशीपुर वाले बाबा निराला का असली रूप? होगा खुलासा 11-11-2020 आश्रम चैप्टर 2 में।

वेब सीरीज में बॉबी देओल के अलावा अदिती पोहंकर, चंदन रॉय, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयंका, अध्ययन सुमन, त्रिधा चौधरी, विक्रम कोचर, तुषार पांडे, सचिन श्रॉफ, अनुरित्ता झा, राजीव सिद्धार्थ, परिणीता सेठ, तन्मय रंजन, प्रीति सूद, जहांगीर खान, कनुप्रिया गुप्ता और नवदीप तौमर हैं।

सब-इंस्पेक्टर उजागर सिंह काशीपुर वाले बाबा निराला के असली चेहरे को सामने लाने के लिए खूब भागदौड़ करता दिखता है। वह इस सीरीज में अभ बाबा के छिपे हुए रहस्यों से पर्दा उठाता दिखेगा और अपनी जान जोखिम में डालेगा। दूसरी और एक पॉपुलर पॉप स्टार तिनका सिंह को बाबा अपनी शरण में लेकर और उभारेगा और स्टार बाबा की पॉपुलैरिटी बढ़ाने में मदद करेगा। धीरे धीरे ये राजनीतिक खेल का रूप भी ले लेगा।

इधर, पम्मी जो बाबा के अंध भक्ति में पड़ गई है, आश्रम के अंदर जम कर कुश्ती खेलती दिखेगी और एक दिन अचानक कुछ अलग महसूस करेगी। लेकिन तब तक बाबा के प्रति उसका अंध विश्वास और कितनी दूर तक उसका साथ देगा ये देखना दिलचस्प होगा? क्या मसीहा बनकर भक्तों में पवित्रता का संदेश देने वाले राक्षस का असली चेहरा सामने आएगा? आखिर कब तक वह युवा लड़कियों का शोषण करता रहेगा? क्या पम्मी खुद को बाबा के जाल से बचा पाएगी? ये को 11 नवंबर को ही पता चलेगा।

ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। एक य़ूजर ने लिखा- यह वेब सीरीज प्रकाश झा की बेस्ट क्रिएशन है। तो कई कह रहा है- बॉबी बहुत टैलेंटेड हैं. ग्रेट वर्क बॉबी देओल। तो कोई बोलाृ अमेजिंग आश्रम की पूरी टीम को सलाम और मुबारकबाद। तो कोई बोला- ‘फ़र्ज़ी नेताओ का भी शुद्धिकरण करवा दो जप नाम।’