TV Adda: ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ से एक और कंटेस्टेंट का एलिमिनेशन हो गया है। इस बार टीवी एक्टर आशीष मेहरोत्रा शो से बाहर हुए हैं। आशीष टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में अनुपमा के बेटे तोषु का रोल निभाकर मशहूर हुए थे। ब्लफ मास्टर वीक में आशीष मेहरोत्रा का मुकाबला शालीन भनोट और सुमोना चक्रवर्ती के साथ हुआ, ये एलिमिनेशन स्टंट था और जो भी लास्ट आता उसे शो से बाहर होना था। आशीष ने स्टंट पूरा करने में शालीन और सुमोना दोनों से ज्यादा टाइम लिया और उन्हें शो से बाहर होना पड़ा।
शालीन और सुमोना के साथ हुआ एलिमिनेशन स्टंट
एलिमिनेशन राउंड में जाने से पहले आशीष को वॉटर स्टंट करना था। इस स्टंट में उनका मुकाबला गश्मीर महाजनी, कृष्णा श्रॉफ और सुमोना चक्रवर्ती से हुआ। ये टास्क गश्मीर ने जीता। आशीष का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा और वो और सुमोना एलिमिनेशन राउंड में चले गए थे। यहां पर शालीन ने भी उन्हें जॉइन किया था। एलिमिनेशन राउंड को शालीन ने जीत लिया वहीं सुमोना दूसरे नंबर पर आईं। आशीष मेहरोत्रा हार गए और उन्हें शो छोड़ना पड़ा।
होस्ट रोहित शेट्टी ने की आशीष की तारीफ
जब आशीष को बाहर जाना था उस वक्त वो बहुत भावुक हो गए थे, वो इतनी जल्दी शो से बाहर नहीं होना चाहते थे। मगर चंद सेकेंड्स से वो हार गए और उन्हें शो से जाना पड़ा। रोहित शेट्टी ने आशीष की तारीफ की। करणवीर मेहरा ने उन्हें गले लगाया और बाकी कंटेस्टेंट्स भी उनसे प्यार से मिले। आशीष ने कहा कि होस्ट रोहित शेट्टी उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा रहे हैं क्योंकि जब आशीष ने ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’ जीता था तब उस शो के जज रोहित शेट्टी ही थे। रोहित शेट्टी ने आशीष को केदार कहकर सम्मानित किया तो एक्टर को रोना आ गया।
जिस स्टंट ने आशीष को शो से बाहर कर दिया उसे उन्होंने 6 मिनट 4 सेकंड में पूरा किया था, जबकि वही स्टंट शालीन भनोट ने 4 मिनट 50 सेकेंड में और सुमोना ने 5 मिनट 55 सेकेंड में पूरा किया था। इससे पहले कृष्णा श्रॉफ और शिल्पा शिंदे का एविक्शन हुआ था मगर दोनों ने शो में दोबारा वाइल्डकार्ड के तौर पर वापसी कर ली है।