Aarya Season 3 Release: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों अपनी चर्चित वेब सीरीज ‘आर्या 3’ (Aarya 3) को लेकर चर्चा में हैं। इसकी रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा रहा है। पहले दो पार्ट के जैसे ही इसके तीसरे सीक्वल को भी दर्शकों की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने कमबैक और फिल्मों से ब्रेक को लेकर बात की। उन्होंने 2015 के बाद पांच साल बाद पर्दे पर धमाकेदार वापसी की। राम माधवानी की एक्शन-ड्रामा सीरीज ‘आर्या’ से खूब वाहवाही लूटी।

सुष्मिता सेन ने यूं तो अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। इसमें ‘बीवी नंबर 1’, ‘मैं हूं ना’, ‘सिर्फ तुम’ (कैमियो), ‘ मैंने प्यार क्यों किया’ और 2015 में रिलीज हुई बंगाली फिल्म ‘निर्बाक’ में काम किया था। अपनी पहली बंगाली फिल्म करने के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरियां बना ली थी। इसके बाद पांच साल तक वो पर्दे से दूर रही हैं और इस बीच सिर्फ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रही हैं। ऐसे में अब उन्होंने इतना लंबा ब्रेक लेने को लेकर एक इंटरव्यू में रिएक्शन दिया कि वो एक्टिंग करते-करते थक गई थीं। वो सिर्फ इतना ही करना चाहती थीं कि उन्हें अच्छा गाना मिल जाए और कुछ बढ़िया स्टोरी। वो अपनी बढ़ती उम्र के साथ अपने काम से खुश नहीं थीं।

कुछ सीखना चाहती हैं सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन ने आगे कहा कि वो अपने काम से कुछ सीखना चाहती हैं और उनका मानना है कि उन्होंने ‘आर्या’ से बहुत कुछ सीखा है। एक्ट्रेस को अब केवल कुछ सीखने की भूख है। ‘आर्या’ की शूटिंग उन्हें लगा कि वो कुछ सीख रही हैं। इस दौरान जब वो देर रात घर गईं तो उन्हें अच्छा लगा और महसूस हुआ कि आखिरकार वो कुछ सीख रही हैं कि अपना काम कैसे करना है।

‘आर्या’ में किया एक्शन फिर खूब बजवाई ‘ताली’

सुष्मिता सेन ने 2020 में ‘आर्या’ से वापसी की और इसके बाद ‘आर्या 2’ से सभी का दिल जीता। वहीं, 2023 एक्ट्रेस की फिल्म ‘ताली’ को रिलीज किया गया, जिसके जरिए उन्होंने अपने अभिनय से लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। इसमें उन्होंने ट्रांसजेंडर श्रीगौरी सावंत का रोल प्ले किया था। इसमें उनका दमदार अभिनय काबिल-ए-तारीफ रहा।

गैंगस्टर बनीं सुष्मिता सेन!

सुष्मिता सेन की ‘आर्या 3’ एक क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है। इसमें एक्ट्रेस ने एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी। इसमें दिखाया गया है कि वो बच्चों को गैंगस्टरों की दुनिया से बचाते-बचाते इस बार वह खुद एक गैंगस्टर बन गई हैं। वेब सीरीज में एक्ट्रेस को अफीम तस्करी का कारोबार करते हुए दिखाया गया है।