‘बिग बॉस 13’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस आरती सिंह (Aarti Singh) पिछले काफी समय से अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। वो मंगेतर दीपक चौहान के साथ सात फेरे लेने वाली हैं। उनके घर पर पिछले महीने की शादी की तैयारियां शुरू हुई हैं। ऐसे में अब आरती की वेडिंग की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं। उनकी पहली तस्वीर भी सामने आई है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो हाथ में कलावा बंधवाते नजर आ रही हैं।

आरती सिंह की फोटो को दीपक चौहान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। एक्ट्रेस ने रस्में निभाते हुए फोटो शेयर की है। इसमें देख सकते हैं कि वो हाथ में कलावा बंधवा रही हैं। साथ ही ये भी देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस अपने सिर पर दुपट्टा लिए हुए दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर सामने तस्वीर में देख सकते हैं कि आरती लाल कलर के जोड़े में नजर आ रही हैं। इसे काफी पसंद किया जा रहा है और ये वायरल हो रही है।

इस दिन फेरे लेंगी आरती सिंह

आपको बता दें कि इसके पहले आरती सिंह के सजे-धजे घर की फोटो सामने आई थी, जिसमें देखने के लिए मिला था कि एक्ट्रेस के घर को दुल्हन की तरह ही सजा दिया गया था। फोटो में आरती को मरून कलर की साड़ी में देखा गया था। इसमें उनका लुक देखते ही बना था। फोटो को शेयर करने के साथ ही आरती ने लिखा था, ‘लाल इश्क।’ आरती सिंह, गोविंदा की भांजी और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन हैं। आरती 25 अप्रैल को सात फेरे लेने वाली हैं।

ऐसे हुई थी दीपक और आरती की मुलाकात

आरती सिंह ने हाल ही में ई-टाइम्स से बात करते हुए खुलासा किया था कि उनकी और दीपक की मुलाकात एक प्राइवेट मैचमेकर्स के जरिए हुई थी। उनकी अरेंज्ड मैरिज है। उनकी पहली मुलाकात जुलाई में हुई थी फिर दोनों ने ट्यूनिंग बैठने के बाद एक-दूसरे को समझने के लिए कुछ समय के लिए डेट किया और फिर इसी साल 1 जनवरी को दीपक ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया।

बहरहाल, अगर आरती सिंह की वर्क लाइफ की बात की जाए तो वो ‘बिग बॉस 13’ के अलावा कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। आरती ने साल 2007 में शो ‘मायका’ से एक्टिंग में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘परिचय’, ‘थोड़ा है बस थोड़े की जरूरत है’ और ‘वारिस’ जैसे शोज में काम किया। इसके साथ ही वो ‘उतरन’ और ‘देवों के देव महादेव’ का भी हिस्सा रही हैं।