आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के अफेयर की खबरें इन दिनों चर्चा में हैं। कपल ने कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट तो नहीं दिया है लेकिन दोनों कई बार साथ में देखे गए। दोनों को साथ लंच और डिनर करते भी देखा गया, वहीं एक बार तो राघव परिणीति को लेने एयरपोर्ट भी पहुंचे थे। आप नेता संजीव अरोड़ा ने ट्वीट करके जब दोनों को बधाई दी तो ये अफवाहें और तेज हो गईं। अब राघव चड्ढा का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने शादी के लिए इच्छा जाहिर की है।

राघव चड्ढा पिछले साल अनफिल्टर्ड बाय समदीश के शो में नजर आए थे। इस दौरान जब राघव से पूछा गया कि वो लव मैरिज करने की तलाश में हैं या अरेंज मैरिज तो आप नेता ने जवाब दिया था कि मैं शादी की तलाश में हूं। होस्ट ने कहा कि आपके घर तो बहुत से रिश्ते आते होंगे? इस पर राघव ने कहा आपकी नजर में कोई अच्छी लड़की हो तो बताइएगा?

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा पिछले महीने मुंबई में साथ डिनर करते नजर आए थे उसके बाद खबर आई कि दोनों जल्द ही सगाई और शादी कर सकते हैं। राघव और परिणीति से जब पैप्स ने शादी को लेकर सवाल किया तो दोनों ही मुस्कुराते और शर्माते नजर आए। हालांकि दोनों ने ही शादी को लेकर कोई बयान नहीं दिया।

इस बारे में जब राघव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनसे राजनीति से जुड़े सवाल किए जाए परिणीति से जुड़े नहीं।

एएनआई के मुताबिक, परिणीति और राघव ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एक साथ पढ़ाई की है और लंबे समय से दोस्त हैं। राघव और परिणीति एक दूसरे को सोशल मीडिया पर भी फॉलो करते हैं।