Aankhon Ki Gustaakhiyan VS Maalik: विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ 11 जुलाई को थिएटर में रिलीज हुई और इसके साथ ही रिलीज हुई राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’। वैसे तो सोशल मीडिया पर Aankhon Ki Gustaakhiyan को अच्छे रिव्यू मिले, मगर ये फिल्म Maalik से पीछे रह गई। ओपनिंग डे पर राजकुमार राव की फिल्म ने विक्रांत-शनाया की फिल्म को पछाड़ दिया है।
‘मालिक’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.35 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है और इसमें राजकुमार राव एक नए और दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में मानुषी छिल्लर उनकी प्रेमिका का किरदार निभा रही हैं। पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। रिलीज को लेकर अच्छी चर्चा के बावजूद फिल्म की शुरुआत धीमी हुई है। फिल्म का रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
‘आंखों की गुस्ताखियां’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
विक्रांत मैसी-शनाया कपूर की फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को सोशल मीडिया पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था, बावजूद इसके फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन हल्का रहा है। ये फिल्म एक करोड़ भी नहीं कमा पाई है। इसका पहले दिन का कलेक्शन (Aankhon Ki Gustaakhiyan Box Office Collection Day 1) 0.35 करोड़ रहा है। फिल्म का रिव्यू पढ़ने के लिए क्लिक करें…
क्या है दोनों फिल्मों की कहानी
राजकुमार राव की फिल्म में एक गैंगस्टर की कहानी दिखाई गई है, जिसका पूरे शहर में खौफ है। राजकुमार राव ने पहली बार इस तरह का किरदार निभाया है और वो इस रोल में दमदार लग रहे हैं, ये ही कारण है कि फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं बात अगर विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म की करें तो इसमें विक्रांत ने एक ब्लाइंड म्यूजिशियन का रोल किया है जो अपने संगीत के जरिए पूरी दुनिया को देखता है। वहीं शनाया को एक थिएटर आर्टिस्ट दिखाया है।