बॉलीवुड मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की एक्टिंग का तो हर कोई दिवाना है। आमिर के साथ उनके भाई फैजल खान को भी आपने ‘मेला’ फिल्म में एक्टिंग करते देखा है। निखत खान भी टीवी शो के जरिए टीवी की दुनिया में अपना पहला कदम बढ़ाने जा रही हैं। आपको बता दें कि निखत खान भी एक्टिंग की दुनिया से जुड़ी हैं और वह मिशन मंगल,तान्हा जी जैसी कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। खबर है कि शो में वह एक महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगी।

नया शो लेकर आए ‘दिया और बाती हम’ के मेकर्स: स्टार प्लस के प्रसिद्ध शो ‘दिया और बाती हम’ के मेकर्स जिन्होंने संध्या की प्रेरक कहानी को घर-घर तक पहुंचाया था। इसी कहानी को ध्यान में रखते हुए शशि और सुमित प्रोडक्शन और चैनल मिलकर एक अद्भुत कहानी को लेकर आ रहा है। इस शो का नाम ‘बन्नी चाउ होम डिलीवरी’ होगा। यह शो 30 मई से स्टार प्लस पर प्रकाशित किया जाएगा।

उल्का गुप्ता निभाएंगी बिन्नी का किरदार: किरदार है जिसका प्रोमो रिलजी हो चुका है। शो का मुख्य किरदार बन्नी,एक्ट्रेस उल्का गुप्ता निभाने वाली हैं। ये शो बन्नी नाम की एक लड़की के बारे में है, जो घर का खाना बनाकर लोगों तक पहुंचाने यानी फूड होम डिलीवरी करने का बिजनेस चलाती है। वह बहुत ही कॉन्फिडेंस से भरी लड़की है, जिसका किरदार समाज की दूसरी लड़कियों को भी प्रेरित करता है।

टीवी शो में डेब्यू को लेकर खुश हैं निखत: आमिर खान की बहन निखत खान शो में अहम किरदार में नजर आएंगी। शो में अपने काम को लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में निखत खान ने कहा,’मैं हमारे देश के लीड चैनल स्टार प्लस के साथ छोटे पर्दे अपने डेब्यू को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं। ये मेरे लिए एक मौका है और सम्मान की बात है कि मुझे दर्शकों के दिलों में जगह बनाने का मौका मिलेगा।’

टीवी पर डेब्यू की बताई वजह: निखत ने बात करते हुए आगे बताया, ‘मुझे इस शो का कांसेप्ट बहुत ही अच्छा लगा था जिसकी वजह से मैं शो का हिस्सा बनी हूं’। बन्नी एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो अपना खुद का खाने का बिजनेस चलाती है और बहुत ही कॉंफिडेंट है, जो निश्चित रूप से प्रेरित करने वाला है।’