बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 11 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसमें आमिर के अलावा करीना कपूर खान और मोना सिंह भी लीड रोल में नजर आईं। रिलीज से पहले जहां फिल्म और एक्टर को भारी विरोध का सामना करना पड़ा था तो वहीं रिलीज के बाद अपने खराब प्रदर्शन के कारण फिल्म का भारी नुकसान झेलना पड़ा था। इसी बीच अब खबर आ रही है कि थिएटर के बाद जल्द ही अब फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है।
किस ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म
बीते कई समय से फिल्म के डिजिटल रिलीज को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही थी। खबर थी कि फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नहीं मिल रहा है। इसी बीच अब फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक ‘लाल सिंह चड्ढा’ 20 अक्टूबर को ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। पहले ऐसी खबरें थी कि फिल्म थियेटर में रिलीज के 6 महीने बाद ओटीटी पर स्ट्रीम होगी।
180 करोड़ के बजट से बनी थी फिल्म
बता दें कि फिल्म का बजट 180 करोड़ रुपये था। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी। फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी। इंडिया टुडे के मुताबिक आमिर ओटीटी राइट्स के लिए 150 करोड़ मांग रहे थे। लेकिन नेटफ्लिक्स ने करीब 80-90 करोड़ में यह डील फाइनल की है।
बता दें कि बता दें कि फिल्म इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल रीमेक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ के करीब की कमाई की है। सोशल मीडिया पर भारी बायकॉट के बाद ‘लाल सिंह चड्ढा’ को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। रिलीज के अगले दिन से ही कई जगह दर्शक ना मिलने के चलते सिनेमाघर मालिकों को इसके शोज भी कैंसिल करने पड़े थे।
लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप होने प्रकाश झा ने कही थी यह बात
फिल्म निर्देशक प्रकाश झा ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा था कि यह दौर इंडस्ट्री के लिए एक वेक-अप कॉल की तरह है। सभी को यह गंभीरता से समझना चाहिए कि वे अभी बकवास फिल्में बना रहे हैं। एक फिल्म सिर्फ पैसा, कॉरर्पोरेट या फिर एक्टरों को मोटी फीस देकर नहीं बनाई जा सकती। जरूरी है कि एक अच्छी कहानी लिखी जाए। ऐसी कहानी जो आपको समझा में आए और साथ ही ऑडियंस को एंटरटेन करे।