बॉलीवुड एक्टर आमिर खान नई मुसीबत में फंस गए हैं। खबर है कि उनकी कार से टक्कर लगने की वजह से एक शख्स घायल हो गया है। गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। यह हादसा रायगढ़ से पंचगनी जाते वक्त हुआ। जानकारी के मुताबिक, जिस कार से बाइक का एक्सीडेंट हुआ, उसे आमिर नहीं, बल्कि उनका ड्राइवर चला रहा था।
हादसे में आमिर पूरी तरह सुरक्षित हैं। टक्कर के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस अफसरों से संपर्क किया और हादसे की जानकारी दी। इसके बाद आमिर खान ने न केवल घटना में घायल हुए शख्स को हॉस्पिटल भर्ती कराया, बल्कि उसका हालचाल जानने भी पहुंचे। पिछले दिनों हरियाणा में चल रही अपकमिंग फिल्म ‘दंगल’ की शूटिंग के दौरान आमिर की कमर में चोट आई थी। जिसके चल