आमिर खान के भाई फैसल खान इन दिनों परिवार को लेकर दिए बयान के चलते सुर्खियों में हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने भाई आमिर खान और परिवार के अन्य सदस्यों पर कई आरोप लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड और एक्टर्स को लेकर भी बड़े बयान दिए हैं। उन्होंने कहा कि वो बायकॉट ट्रेंड का समर्थन करते हैं और बॉलीवुड के लोग अपने घमंड की कीमत चुका रहे हैं।
टाइम्स नाऊ को दिए एक इंटरव्यू में फैसल खान ने कहा कि बॉलीवुड को पूरी तरह बदलने की जरूरत है। एक्टर ने कहा,”बॉलीवुड को कंप्लीट मेकओवर की जरूरत है, एक तो राइटिंग अच्छी नहीं है, एक्टर्स की इमेज अच्छी नहीं है। कई स्टार्स के नाम ड्रग्स मामले में आ चुके हैं।” इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड पर करप्शन, ग्रुपिज्म और नेपोटिस्म का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में जो लोग ग्रुप का हिस्सा नहीं हैं उन्हें और नए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
बॉलीवुड में हैं तेढ़े लोग
फैसल ने कहा कि ये लाइन कोई सीधी-साधी लाइन नहीं है, बल्कि इसमें काफी टेढ़े लोग हैं। सब एक दूसरे को झूठ बोलते हैं, चीट करते हैं। इसलिए सबकी पोल आजकल खुलती जा रही है। इसके अलावा उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी मौत को रहस्य बताया है। उनका कहना है कि सुशांत की मौत से बॉलीवुड इंडस्ट्री के काफी राज खुल गए हैं। जो आम लोगों को हजम नहीं हो रहा है कि बॉलीवुड में इतना करप्शन है। यहां लोगों का इतना फायदा उठाया जाता है।
सच सामने आने के बाद दर्शक नहीं देखना चाहते बॉलीवुड की फिल्में
फैसल ने कहा कि इतना कुछ सामने आ चुका है कि दर्शक का बॉलीवुड से दिल ही उठ गया है। अब दर्शक बॉलीवुड की फिल्में ही नहीं देखना चाहते। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो बॉलीवुड के बहिष्कार को सपोर्ट करते हैं।
बॉलीवुड बायकॉट को सपोर्ट करता हूं
फैसल ने कहा,”मैं तो बॉलीवुड बायकॉट को सपोर्ट करता हूं। क्योंकि मुझ जैसा आदमी जो ईमानदार है जो ईमानदारी से काम करना चाहता है, वो कहां जाए। आप ऐसी इंडस्ट्री में हो जहां वो लोग जो पावर पोजिशन में हैं वो आपको दबा रहे हैं। वो ही आपको उठने नहीं दे रहे हैं। आप हर फिल्ड में जाइये, अगर आप मुश्किल से फिल्म बना लीजिए तो वो आपको थिएटर नहीं देते। क्योंकि वो चाहते हैं कि जो बड़े एक्टर्स हैं उन्हें ही थिएटर दिया जाए। तो नया आदमी कैसे आए? आप चाहते ही नहीं नया आदमी आगे बढ़े और अगर नया आदमी (सुशांत सिंह राजपूत) आगे बढ़ता भी है तो आप उसका मर्डर कर देते हैं।”आगे उन्होंने ये भी कहा कि मैं नहीं जानता कि किसी ने मर्डर किया है या नहीं। लेकिन ये एक रहस्य हैं।
एक दौर आएगा जब इंडस्ट्री खत्म हो जाएगी
एक्टर ने कहा कि एक दौर ऐसा आएगा जब इंडस्ट्री पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। क्योंकि इंडस्ट्री का पतन शुरू हो गया है और ये सभी देख रहे हैं। सारी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं, कोई इस बात को नकार नहीं सकता। फिर नए लोग उठेंगे और इंडस्ट्री नए सिरे से शुरू होगी। आगे उन्होंने कहा कि बायकॉट होना जरूरी था, ताकी इन्हें सबक मिले। क्योंकि एक्टर्स में बहुत घमंड आ गया था। पाप का घड़ा भर गया है तो पूरी इंडस्ट्री को भुगतना पड़ेगा। हम लोगों को तो उठने ही नहीं दिया, लेकिन बड़े-बड़े लोग गिर रहे हैं।