Thugs of Hindostan Movie Trailer: अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन और कटरीना कैफ जैसे बड़े सितारों ने काम किया है। फिल्म के ट्रेलर से यह पता चलता है कि फिल्म मारधाड़ एवं एक्शन से भरपूर होगी। फिल्म में आमिर खान एक ठग के रूप में नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर से यह भी पता चला रहा है कि फिल्म में आमिर खान का नाम ‘फिरंगी’ है। एक खास बात यह है कि आमिर खान इस फिल्म में भी भोजपुरी बोलते नजर आएंगे। आमिर खान ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। यह पोस्टर शेयर करते हुए आमिर खान ने लिखा कि ‘और इ हैँ हम, फिरंगी मल्लाह…हम से ज्यादा नेक इन्सान इस धरती पे कहीं नहीं मिलेगा आपको…सच्चाई तो हमरा दूसरा नाम है, और भरोसा हमरा काम…दादी कसम !!!’
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब आमिर खान फिल्म में भोजपुरी बोलते नजर आएंगे। इससे पहले निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘पीके’ में भी आमिर खान इसी भाषा में डायलॉग्स बोलते नजर आए थे। विजय कृष्ण आचार्य की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ में आमिर खान को एक बार फिर भोजपुरी बोलते देखना वाकई दिलचस्प होगा। आमिर खान के प्रशंसकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
आपको बता दें कि ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी है और इस साल दिवाली के एक दिन बाद यानी 8 नवंबर यह फिल्म विभिन्न सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन ‘खुदाबख्श’ के किरदार में नजर आएंगे तो वहीं कटरीना कैफ ‘सुरैया’ के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में फातिमा सना शेख भी अहम किरदार में हैं। फिल्म के लिए आमिर खान ने अपने बाल भी बढ़ाए हैं।
देखें ट्रेलर: