आमिर खान ने बॉलीवुड को एक से एक लोकप्रिय और सुपरहिट मूवी दी है। चाहे बात राजा हिन्दुस्तानी, दिल, इश्क, पीके, 3 इडियट्स, दंगल की करें या लगान की करें। हर तरह की मूवी में आमिर खान ने अपना बेहतर दिया है। उनकी पहली फिल्म कयामत से कयामत तक भी सुपरहिट हुई थी। इसी मूवी का एक गाना ‘पापा कहते हैं’ आज भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। क्या आप जानते हैं फिल्म ‘डर’, जिसमें सन्नी देओल, शाहरुख खान और जूही चावला हैं, में राहुल का नेगेटिव रोल सबसे पहले आमिर खान को ही दिया गया था। हालांकि बाद में उन्होंने इस मूवी को करने से मना कर दिया था।

यश चोपड़ा ने नहीं मानी थी आमिर खान की ये शर्त- आमिर खान ने आईटीएमबी के एक शो में कहा था कि फिल्म ‘डर’ की स्टोरी उन्हें बेहद पसंद थी। जो नेगेटिव रोल उन्हें ऑफर किया गया था, वो भी बेहद पसंद था। इसके अलावा यश चोपड़ा बहुत बड़े डायरेक्टर हैं तो उनके साथ काम करने में भी कोई दिक्कत नहीं थी। इन सबके बावजूद आमिर खान ने ‘डर’ इसलिए छोड़ दी क्योंकि डायरेक्टर ने उनकी एक शर्त नहीं मानी।

उस शर्त के बारे में आमिर खान ने कहा था ‘मेरी एक पॉलिसी है, जब भी मैं वैसी फिल्म करता हूं, जिसमें दो या दो से ज्यादा हीरो होते हैं तो मैं डायरेक्टर से अनुरोध करता हूं कि वो हम लोगों को साथ में बैठाकर फिल्म की स्टोरी सुनाएं।’ आमिर खान ने आगे बताया था, ‘जब मैं ‘अंदाज अपना अपना’ फिल्म कर रहा था उस वक्त भी मैंने यह पॉलिसी अपनाया था। उस फिल्म के डायरेक्टर ने भी मुझे और सलमान खान को एक साथ बैठाकर स्टोरी सुनाई थी।’

उनका कहना है कि वो यह पॉलिसी इसलिए अपनाते हैं ताकि एक बार जब फिल्म की शूटिंग शुरु हो जाए तो आगे कोई प्रोब्लम ना हो, सभी अपने अपने रोल को लेकर आश्वस्त रहें। हालांकि आमिर की यह शर्त यश चोपड़ा ने नहीं मानी तो वो फिल्म से बाहर हो गये।

राहुल का रोल संजय दत्त और अजय देवगन को भी किया था ऑफर- बताया जाता है कि डर फिल्म के लिए सबसे पहले संजय दत्त को ही कास्ट किया गया था लेकिन उस वक्त संजय दत्त के ऊपर केस चल रहा था और उन्हें जेल जाना पड़ गया था, इस वजह से यह फिल्म संजय दत्त नहीं कर पाए थे। इसके बाद यह फिल्म अजय देवगन को ऑफर हुई । अजय ने भी फिल्म करने से मना कर दिया क्योंकि एक तो उनके पास डेट्स की दिक्कत थी और वो फिल्मों में व्यस्त थे, दूसरा यह भी कहा जाता है कि कोई भी फेमस हीरो उस वक्त नेगेटिव रोल करने को जल्दी तैयार नहीं था।

 

कहा जाता है कि आमिर ने ही इस फिल्म में दिव्या भारती की जगह हिरोइन के रूप में जूही चावला को कास्ट करने की सलाह डायरेक्टर को दी थी, जिसे मान भी लिया गया था। आमिर खान के छोड़ देने के बाद डायरेक्टर यश चोपड़ा ने इस फिल्म में एक नये कलाकार को लिया और उस कलाकार का नाम था ‘शाहरुख खान।’

बता दें कि फिल्म ‘डर’ शाहरुख की पहली फिल्म थी, जिसमें वो नेगेटिव रोल निभा रहे थे और इस फिल्म से ‘किरण’ बोलने का उनका स्टाइल और नेगेटिव रोल काफी फेमस हुआ। फिल्म ‘डर’ ने शाहरुख को विलेन से हीरो बना दिया।

 

हिंसा वाली फिल्में भी नहीं करते हैं आमिर खान- आमिर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान यह कहा था कि वो ज्यादा फिल्में नहीं करते हैं क्योंकि कुछ समय वो अपने आप को देते हैं। इसके अलावा उनका कहना है कि जो फिल्में समाज में गलत संदेश देती हैं चाहे वो हिंसा से संबंधित फिल्म हो या जिसका समाज पर गलत प्रभाव पड़े, उस तरह की फिल्मों को ना तो वो देखते हैं और ना ही उसे साइन करते हैं।