आमिर खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ठग्स आॅफ हिन्दोस्तान को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। मगर सवाल यह है कि इस फिल्म में आमिर की आपोजिट कौन सी बॉलीवुड एक्ट्रेस नजर आएगी। कहा जा रहा है सारा अली खान इस फिल्म के साथ अपना ग्रैंड बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं। यशराज फिल्म के इस प्रोजेक्ट की शूटिंग जल्द ही शुरू कर दी जाएगी मगर फिल्म के मेकर्स अभी तक इस फिल्म की लीडिंग लेडी फाइनल नहीं कर पाए हैं। सारा अली खान ने पहले इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर का नाम भी सामने आ चुका है। खबर आई थी कि आदित्य चोपड़ा इस फिल्म में वानी कपूर को कास्ट करना चाहते थे, जबकि आमिर आलिया को लेकर काफी एक्साइटेड थे।
वहीं इन नामों पर बात नहीं बन पाई। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर अब इस फिल्म में सारा को देखना चाहते हैं। आमिर इस फिल्म में किसी नए चेहरे को सामने लाना चाहते है और ऐसा माना जा रहा है सारा उसके लिए बिल्कुल पर्फेक्ट हैं। अगर ऐसा हुआ तो यह अब तक का सबसे बेस्ट डेब्यू होगा। दंगल की सफलता और बेहतरीन स्टार कास्ट के बाद अब दर्शकों ठग्स आॅफ हिन्दोस्तान का बेसब्री से इंतजार है। गौरतलब है कि सारा करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।
ऐसी खबरे हैं कि दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ के साथ सारा स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में नजर आएंगी। सूत्रों का कहना है कि उन्होंने इसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी है। सारा को नई पीढ़ी का सेंसेशन माना जाता है। इसी वजह से उनका नाम बहुत सी फिल्म के साथ जोड़ा जा रहा है। इन सब बातों को पर अभी तक किसी भी तरह का कंफर्ममेशन सामने नहीं आया है।
तो क्या सारा अब आमिर के साथ अपना डेब्यू करने वाली हैं, यह तो वक्त आने पर ही पता चलेगा। ठग्स आॅफ हिन्दोस्तान की कहानी एक नॉवेल पर आधारित है। इस फिल्म को विजय कृष्णा आचार्या डायरेक्ट करेंगे। यह फिल्म साल 2018 में रिलीज होगी। आमिर खान के साथ इस फिल्म महानायक अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे।