अभिनेता आमिर खान पंजाबी गायक-अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल के निर्देशन की पहली फिल्म ‘अरदास’ से काफी प्रभावित हुए हैं। फिल्म किसानों की आत्महत्या, मादक पदार्थो के उपयोग और कन्या भ्रूण हत्या जैसे सामाजिक मुद्दे लिए हुए है। ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर ने यहां तक कहा कि उन्हें 11 मार्च को रिलीज हो रही ‘अरदास’ का बेसब्री से इंतजार है।
आमिर ने ट्विटर पर लिखा, “गिप्पी आपको आपके निर्देशन की पहली फिल्म के लिए बहुत शुभकामनाएं। जबर्दस्त ट्रेलर! फिल्म देखने का इंतजार नहीं कर सकता।” ‘अरदास’ में एमी विर्क, गुरप्रीत घुग्गी, मैंडी टाखर, राणा रणबीर व सरदार सोही भी हैं। फिल्म में गिप्पी अतिथि भूमिका में हैं। उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पारी पिछले साल ‘सेकंड हैंड हसबैंड’ से शुरू की थी।