बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान और शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों और एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जहां शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है तो वहीं आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाना जाता है। यूं तो दोनों ही बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं और कई बार साथ भी नजर आते हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब शाहरुख खान और आमिर खान के बीच चीजें ठीक नहीं थीं। आमिर खान ने जहां अपने ब्लॉग में अपने पालतू कुत्ते का नाम शाहरुख बताया था तो वहीं किंग खान ने भी उनकी इस बात पर जबरदस्त जवाब दिया था।

आमिर ने कुत्ते का नाम बताया था शाहरुख: आमिर ने अपने ब्लॉग में पालतू कुत्ते शाहरुख के बारे में बात करते हुए लिखा था, “शाहरुख मेरे पैर चाट रहा है और मैं उसे बिस्किट खिला रहा हूं। लेकिन आप लोग किसी भी नतीजें पर पहुंचे, उससे पहले ही मैं बता दूं कि शाहरुख कुत्ते का नाम है। इसके अलावा भी आप लोग कुछ सोच बनाएं तो मैं बता दूं कि मेरा इसके नाम के साथ कोई लेना-देना नहीं है। यहां तक कि शाहरुख हमारे केयरटेकर का पालतू कुत्ता है।”

शाहरुख मेरी अटेंशन पाने की कोशिश कर रहा है: आमिर खान ने अपने ब्लॉग में आगे लिखा कि शाहरुख खान कुछ सालों पहले इस घर में शूटिंग के लिए आए थे और उस बीच ही केयरटेकर ने ये डॉगी खरीदा था। ऐसे में उन्होंने इसका नाम शाहरुख रख दिया था। उन्होंने अपने ब्लॉग में आगे बताया कि शाहरुख मेरी अटेंशन पाने की कोशिश कर रहा है, वह बहुत स्मेल भी कर रहा है और मुझे लगता है कि उसे नहाने की जरूरत है।

शाहरुख खान ने दिया था ये जवाब: आमिर खान से जुड़ी इस बात का पता शाहरुख खान को भी लगा। ऐसे में शाहरुख खान से भी उनके रिएक्शन के बारे में पूछा गया। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक किंग खान ने इसका जवाब देते हुए कहा, “मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि मैं भी कई बार मजाक में ऐसी बातें कहता रहा हूं। मुझे लगता है कि मेरे कारण भी किसी न किसी को परेशानी होती होगी।”

आमिर खान ने मांगी थी शाहरुख से माफी: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान से इस बात को लेकर ‘आपकी अदालत’ में भी सवाल किया गया था। इसके जवाब में एक्टर ने कहा था, “मैंने बीते 20 सालों में शाहरुख खान के खिलाफ कोई शब्द नहीं कहा है। न ही मेरा शाहरुख खान के खिलाफ ऐसा कुछ कहने का इरादा था।” इतना ही नहीं, आमिर खान ने शो में शाहरुख खान और उनके परिवार से माफी भी मांगी थी।

बता दें कि अब शाहरुख खान और आमिर खान काफी अच्छे दोस्त हैं। शाहरुख खान से आस्क एसआरके सेशन के दौरान एक फैन ने उनसे आमिर खान की पसंदीदा फिल्मों के बारे में भी पूछा था। इसके जवाब में किंग खान ने कहा, “राख, कयामत से कयामत तक, दंगल, लगान और 3 इडियट मेरी पसंदीदा फिल्म है।”