कम ही लोगों को पता होगा की बॉलीवुड एक्टर आमिर खान शराब को हाथ तक नहीं लगाते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि वो हमेशा से ही शराब से दूर थे। आमिर खान की मानें तो पहले वो खास मौके पर शराब पी लिया करते थे और अब उन्होंने इसे पूरी तरह छोड़ दिया है। आमिर ने स्टार प्लस के शो सत्यमेव जयते में शराब पर एक पूरा एपिसोड भी होस्ट किया था।

पूरी बोतल पी जाते थे आमिर: हाल ही में न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने आध्यात्मिकता, धर्म और शराब समेत कई चीजों को लेकर बात की। खुद के अनुभव को साझा करते हुए आमिर ने कहा, ”मैं कभी-कभी पीता था, लेकिन अब मैं नहीं पीता। कुछ लोग दो पेग लेते हैं और बस रुक जाते हैं। लेकिन मैं उन लोगों में से नहीं था जो नियमित रूप से शराब पीते हैं। लेकिन मैं जब भी पीता था, पूरी बोतल खत्म कर जाता था।”

एक्टर ने बताया कि मुझे लगता था ये ठीक नहीं है। जब आप नशे में होते हैं, तो आप कुछ ऐसी बातें करते हैं या कहते हैं जिनका आपको बाद में पछतावा होता है। हालांकि मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ। लेकिन अपने नियंत्रण में नहीं होना मेरे लिए अच्छा नहीं था।”

अध्यात्म से जुड़े हैं आमिर: जब उनसे व्यक्तिगत आध्यात्मिक मान्यताओं और विचारधारा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बेशक उन्होंने आध्यात्मिक कुछ भी नहीं किया है, लेकिन बावजूद इसके वो खुद को अध्यात्म से जुड़ा हुआ मानते हैं। अगर आप भारत में या भारतीय घर में पैदा हुए और पले-बढ़े हैं तो इन बातों से बचना मुशकिल है।

Also Read

बचपन से ही आप महाभारत और रामायण की कहानियां सुनकर बड़े होते हैं। जहां तक मेरी बात है, मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है जो अध्यात्म से जुड़ा हो, लेकिन मैं अपने तरीके से खुद को आध्यात्मिक भी मानता हूं।”

आपको बता दें कि 14 मार्च यानी कल आमिर खान ने अपना 57वां जन्मदिन मनाया। आमिर खान जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर हैं। दोनों इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।