सुपरस्टार आमिर खान और करिश्मा कपूर की फिल्म राजा हिंदुस्तानी साल 1996 में रिलीज हुई थी। फिल्म में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। यही वजह थी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा बिजनेस किया था। फिल्म में डायरेक्टर धर्मेश दर्शन की पहली पसंद करिश्मा कपूर नहीं थीं। बल्कि वह किसी अन्य एक्ट्रेस को फिल्म में देखना चाहते थे। इसका खुलासा खुद धर्मेंद्र दर्शन ने एक इंटरव्यू में किया था।

‘मूवी टॉकीज़’ से बात करते हुए धर्मेश दर्शन ने बताया था, ‘हम एक रोमांटिक लव स्टोरी बनाना चाहते थे। आमिर खान बेहद शानदार एक्टर थे और हम एक्ट्रेस भी ऐसी ही लेना चाहते थे। ये तो कंफर्म है कि करिश्मा कपूर हमारी पहली पसंद बिल्कुल भी नहीं थी। हमने जूही चावला से इसको लेकर बात की थी। हाल ही में उनकी एक फिल्म भी रिलीज हुई थी जो काफी हिट हुई थी और जूही के किरदार को काफी पसंद किया गया था। वहां से तो हमें मना हो गई।’

धर्मेश आगे बताते हैं, ‘हम इसके बाद पूजा भट्ट को फिल्म में कास्ट करना चाहते थे। क्योंकि पूजा वैसे भी मेरी रिश्तेदार ही हैं। मेरी मां महेश भट्ट की सगी बहन हैं। ऐसे में पूजा भट्ट के नाम पर भी हम विचार कर रहे थे, लेकिन वहां भी कुछ नहीं हो पाया। इसके बाद मैंने ऐश्वर्या राय को राजा हिंदुस्तानी का ऑफर भेजा लेकिन उन्होंने भी मना कर दिया। इसके बाद मैंने करिश्मा कपूर को साइन किया और फिर हमें हमारी फिल्म के लिए आरती भी मिल गई। करिश्मा ने भी फिल्म में बहुत अच्छी एक्टिंग की थी।’

राजा हिंदुस्तानी का बनाएंगे रीमेक? धर्मेश दर्शन से जब पूछा गया कि वो इस फिल्म का रीमेक बनाएंगे? तो उन्होंने कहा था कि आमतौर पर रीमेक तो एक्शन फिल्मों का ही बनाया जाता है। ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि किसी लव स्टोरी का आप रीमेक बनाएं तो राजा हिंदुस्तान का भी रीमेक मुश्किल ही लगता है। दूसरा मेरे करियर की एक और हिट फिल्म थी धड़कन। इस फिल्म का रीमेक भी मतलब कैसे कोई सोच सकता है। जो स्टार थे और उन्होंने जैसा काम किया था वो शायद ही दोबारा हो पाए। इसलिए मुझे फिलहाल तो ऐसा कुछ नहीं लगता कि रीमेक बनना चाहिए।