आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तां बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करने में कामयाब रही है। फिल्म के रिव्यू भले ही खराब आए हों लेकिन पहले दिन एडवांस बुकिंग के चलते फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है। विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी साल की सबसे बड़ी फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है।

फिल्म ने पहले ही दिन कई सारे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं। भारत भर में फिल्म ने पहले दिन 52.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। इससे पहले आमिर खान की ही फिल्म ने पहले दिन 35 करोड़ की कमाई की थी। इस साल की बात करें तो रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू ने पहले दिन 34.75 करोड़ की कमाई की थी। इसके अलावा हाल ही में रिलीज़ हुई साउथ के सुपरस्टार विजय की फिल्म ने भी पहले दिन जबरदस्त कारोबार किया और 50 करोड़ के आसपास कमाई की है। हालांकि ठग्स ऑफ हिंदोस्तां के शानदार प्रदर्शन का एक कारण ये भी है कि फिल्म को देश भर में 5000 हज़ार स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था। इसके अलावा आमिर खान की ये फिल्म हिंदी के साथ ही साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई है और ये पूरा कलेक्शन तीनों भाषाओं का है।

आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तां ने कई रिकॉर्ड्स बनाए है। इस साल रिलीज़ हुई सभी फिल्मों के ओपनिंग डे रिकॉर्ड्स को ठग्स ऑफ हिंदोस्तां ने तोड़ दिया है। इस साल राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म संजू ने अपनी रिलीज के पहले दिन 34.75 करोड़ की कमाई की थी। इसके अलावा सलमान खान की रेस 3 ने अपनी रिलीज के पहले दिन 29.17 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में जैकलीन, बॉबी देओल और डेजी शाह जैसे सितारे नज़र आए थे। इसके अलावा अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड ने अपनी रिलीज़ के पहले ही दिन 25.25 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म को रीमा कागती ने डायरेक्ट किया था और फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अमित साद, विनीत कुमार सिंह और कुणाल कपूर जैसे सितारे नज़र आए थे।