सरकार के 500 और 1000 के नोट बंद करने पर बॉलीवुड भी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं है। कई सेलेब्स ने इस फैसले पर सवाल उठाए हैं तो कुछ स्टार्स इसकी तारीफ भी कर रहे हैं। हाल ही में आमिर खान ने कहा कि हमें इस मामले में शॉर्ट टर्म असर को नहीं देखना चाहिए। ये देखना चाहिए कि यह देश के लिए कितना अहम फैसला है। बता दें कि आमिर से पहले अरशद वारसी ने इस फैसले पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि मोदी जी आप अपनी कुर्सी इंजॉय करें लेकिन ईमानदारी से टैक्स भरने वालों को पायदान की तरह इस्तेमाल ना करें। अब इस मुद्दे पर आमिर ने अपनी राय रखी है।

आमिर का कहना है कि ये जो इश्यू है से ज्यादा देश के लिए क्या सही है ज्यादा अहम है। शॉर्ट टर्म असर को हमें इतना नहीं देखना चाहिए। उन्होंने कहा, हमको जो देश के लिए करना है। वह हमको करना चाहिए। फिर उसमें मेरी फिल्म हो… नुकसान हो… वह छोटी बात है।

वीडियो:500, 1000 के नोट बदलवाने जा रहे हैं? रखें इन बातों का ध्यान

बता दें कि एक दम से करंसी बंद होने पर लोगों को दिक्कतें आ रही थी। इसके बाद केंद्र ने राहत देते हुए ने देश के सभी अस्पतालों, पेट्रोल पंपों, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर 500 और 1000 के पुराने नोट चलने की समय सीमा बढ़ाकर 14 नवंबर कर दी है। इसके अलावा देश के सभी टोल पर 14 नवंबर तक कोई टैक्स भी नहीं लिया जाएगा। बिजली और पानी के बिल जैसे केंद्र सरकार, राज्य सरकार द्वारा लिए जाने वाले सभी बिलों का भुगतान 14 नवंबर तक 500 और 1000 के पुराने नोटों से  किया जा सकता है। आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के पुराने नोट बंद किए जाने की घोषणा की थी। पीएम मोदी ने कहा था कि 11 नवंबर तक देश के सभी अस्पतालों, पेट्रोल पंपों, रेलवे स्टेशनों और हवाईअड्डों पर पुराने नोट चलेंगे। वहीं परिवहन मंत्रालय ने सभी टोलों पर 11 नवंबर तक टैक्स नहीं लिए जाने की घोषणा की थी। अब जनता की मुश्किलों को देखते हुए सरकार ने ये समय सीमा बढ़ा दी है। पीएम मोदी की घोषणा के बाद नौ नवंबर को देश के सभी बैंक और एटीएम बंद रहे। 10 नवंबर से बैंकों में लोगों के पुराने नोट के बदले और जमा किए जा रहे हैं। वहीं 10 नवंबर को कुछ एटीएम खुले लेकिन ज्यादातर एटीएम ने 11 नवंबर से पैसा देना शुरू किया। हालांकि बैंकों और एटीएम के सामने पिछले दो दिन से लंबी कतारें हैं। बैंकों और एटीएम में नगद की कमी की शिकायतें लगातार आ रही हैं।