बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म दंगल ने चीन में शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म मेकर्स की तरफ से जारी किए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक फिल्म तकरीबन 1800 करोड़ का आंकड़ा छू चुकी है और लगातार 2000 करोड़ के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है। फिल्म का प्रदर्शन भारत में फिल्म द्वारा किए गए प्रदर्शन से कहीं बेहतर है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि चीन में फिल्म के स्टार आमिर खान की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। चीन में आमिर के फैन्स ने फिल्म के गाने धाकड़ पर एक म्यूजिक वीडियो तैयार किया है जिसे यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है। वीडियो में कुछ लड़के और लड़कियां आमिर द्वारा गाए गए इस गाने पर डांस करते और हल्के फुल्के स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं।

मालूम हो कि नितेश तिवारी निर्देशित यह फिल्म हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगाट की वास्तविक कहानी पर आधारित थी। महावीर ने खुद पहलवानी के करियर में सफल नहीं हो पाने के बाद अपनी दोनों बेटियों (गीता और बबिता) को पहलवानी सिखाई थी और उनकी दोनों बेटियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना और देश का नाम रौशन किया। फिल्म में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ने महावीर की बेटियों की भूमिका निभाई थी और खुद आमिर खान महावीर सिंह फोगाट के किरदार में थे। फिल्म अभी भी चीनी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। फिल्म का कलेक्शन और ज्यादा हो सकता था यदि फिल्म पाकिस्तान में भी रिलीज हुई होती। पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने यह शर्त रखी थी कि यदि फिल्म से भारतीय राष्ट्रगान और कुछ सीन्स हटाए जाते हैं इसे पाकिस्तान में रिलीज किया जा सकता है।

वर्तमान में आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में आमिर पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे। बॉलीवुड ब्यूटी कैटरीना कैफ भी इस फिल्म का हिस्सा होंगी। हाल ही में तीनों की माल्टा से कुछ तस्वीरें सामने आई थीं। जानकारी के मुताबिक आमिर कुछ एक्शन सीन्स की शूटिंग के लिए माल्टा गए हुए थे।