बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ और दिग्गज अभिनेता आमिर खान ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। आमिर अपनी हर फिल्म पर पूरी मेहनत करते हैं, यही वजह है कि उनकी एक्टिंग रोल के साथ बिल्कुल फिट बैठती है। आमिर ने फिल्म दंगल के लिए अपना वजन बढ़ाया था और बाद में सिक्स पैक एब्स भी फ्लॉन्ट किए थे। आज आमिर खान का एक ऐसा ही किस्सा साझा करेंगे जिसमें एक क्लाइमैक्स सीन शूट करने के लिए वह कई दिनों तक नहाए ही नहीं थे।
साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘गुलाम’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कलेक्शन किया था। इस फिल्म का एक क्लाइमैक्स सीन था जिसमें विलेन ने आमिर को बहुत पीटा था। इसके बाद आमिर के चेहरे पर बहुत सारी गंदगी जमा हो गई थी। आमिर चाहते थे कि वह ऐसे ही नजर आएं और क्लाइमैक्स सीन पूरे होने तक उनका लुक न बदले। वह इस सीन को परफेक्ट तरीके से शूट करना चाहते थे। वह करीब 12 दिन तक नहाए भी नहीं थे। आमिर ने खुद इस बात का जिक्र किया था। हालांकि इससे आमिर को बाद में काफी परेशानी होने लगी थी।
जब ट्विंकल खन्ना को आमिर मारने वाले थे थप्पड़: आमिर और ट्विंकल खन्ना ने फिल्म मेला में साथ काम किया था। ट्विंकल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर ने मुझसे पूछा था आपका काम पर कोई ध्यान नहीं है। आप ऐसा व्यवहार क्यों कर रही हो? मैंने उनके इस सवाल के जवाब में कहा था, ‘मैं अक्षय कुमार के बारे में सोच रही हूं। ये बात सुनते ही आमिर ने मुझपर हाथ उठा दिया था।
एक बुक लॉन्च इवेंट के दौरान ये दोनों की बातचीत काफी चर्चा में है। ट्विंकल को लेकर आमिर खान ने कहा था, ‘एक्ट्रेस ने उनका मिसयूज किया है। ट्विंकल ने मेरा गलत फायदा उठाया है। उन्होंने अपनी और अक्षय की शादी पर वीडियोग्राफर बना दिया था। मुझे शादी में आने और शूटिंग करने का ऑर्डर दिया गया था। एक्ट्रेस ने अक्षय के सामने यह शर्त रखी थी कि अगर मेला फिल्म फ्लॉप होती है तो वह अक्षय कुमार से शादी कर लेंगी। ऐसे में फिल्म के फ्लॉप होने के बाद दोनों 17 जनवरी, 2001 को शादी के बंधन में बंधे थे।