बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान ने अपने सोशल साइट ट्विटर के ज़रिए जारी की फिल्म ‘दंगल’ का फर्स्टलुक। 21 सितंबर, 2015 को यूटीवी मोशन पिक्चर्स ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर फिल्म का पहला पोस्टर पोस्ट किया, जिसे देख दर्शकों में उत्साह भर आई।

फिल्म की कहानी हरियाणा के मशहूर पहलवान महावीर सिंह फोगट की बायोपिक पर बनी है। फिल्म का डायरेक्शन नितेश तिवारी ने किया है। पोस्टर में आमिर खान का चेहरा मिट्टी के बीच से उभरता नजर आ रहा है। फिल्म की शूटिंग के लिए पिछले हफ्ते ही आमिर लुधियाना पहुंचे थे।

यह सभी जानते हैं कि आमिर खान ने इस रोल के लिए काफी वजन बढ़ाया है। आमिर अकसर अपने फिल्मों में कुछ अलग करते हैं अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी फिल्म ‘दंगल’ में उनके फैन्स के लिए क्या कुछ खास होगा।

Also Read: पत्नी किरण राव ने आमिर खान का खोला यह कौन सा राज़…