बॉलीवुड स्टार आमिर खान मंगलवार को मुंबई में पंजाबी फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ के ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुए। इस दौरान वहां गिप्पी ग्रेवाल, सोनम बाजवा और अन्य सहित फिल्म की स्टार कास्ट भी मौजूद रहे। आमिर खान ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद आमिर ने अब तक किसी प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है? इस सवाल पर एक्टर ने कहा कि अब तक उन्होंने कोई फिल्म साइन ही नहीं की है।

आमिर खान ने कहा,”मैंने अभी तक कोओई फिल्म साइन नहीं की है। मैं बस अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं और वो मैं कर रहा हूं। जब फिल्म करने के लिए मैं इमोशनली रैडी रहूंगा, तब मैं जरूर करूंगा।”

आमिर खान से पूछा गया कि शत्रुघ्न सिन्हा, सुनील दत्त, राज कपूर पंजाबी फिल्मों में जैसे काम कर चुके हैं, अब के बॉलीवुड सितारे इस तरह पंजाबी फिल्मों में काम क्यों नहीं करते? इस सवाल का उत्तर देते हुए आमिर ने कहा,”मेरे लिए अगर कहानी अच्छी है, मैं करूंगा। अगर फिल्म दूसरी भाषा में है और मुझे पसंद आ गई तो मैं भाषा सीखूंगा और फिल्म करूंगा।”

आगे आमिर ने कहा,”उस जमाने के स्टार्स जैसे युसुफ साहब (दिलीप कुमार) उनकी पहली बोली पंजाबी भी। राज कपूर भी पंजाबी बोला करते थे तो उनके लिए पंजाबी फिल्में करना स्भाविक था। हमारे लिए ये थोड़ा मेहनत का काम हो जाएगा। जैसे, पंजाबी मेरी मुख्य भाषा नहीं है, लेकिन मुझे ये करने में अच्छा लगेगा।” इसके बाद आमिर ने ‘कैरी ऑन जट्टा’ के डायरेक्टर समीप कांग से कहा,”अगर आप अच्छी फिल्म करेंगे तो प्लीज मुझे बताया। मैंने ‘अंदाज अपना-अपना’ की है मुझे कॉमेडी करने में मजा आता है।”

आमिर खान के साथ कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा भी इस ट्रेलर लॉन्च कगा हिस्सा थे। उनके बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में वह कपिर के फैन बन गए हैं। वह रोज रात को सोने से पहले कपिल शर्मा का शो दखते हैं।

आमिर ने कहा,”मैं काम कम कर रहा हूं और अपने परिवार के साथ समय ज्यादा बिता रहा हूं। मैं शाम को कॉमेडी देखता हूं, सोने से पहले मैं कुछ मजाकिया देखकर सोता हूं। पिछले कुछ महीनों से मैं कपिल का शो देख रहा हूं और मैं उनका फैन हो गया हूं। कुछ हफ्ते पहले मैंने उन्हें कॉल करके लोगों को हंसाने के लिए उनका धन्यवाद किया था। इसके साथ ही आमिर ने कपिल को उन्हें अपने शो में न बुलाने को लेकर ताना भी मारा।