बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि मुझे इस टाइटल पर विश्वास नहीं है। मुझे इसके बजाए मिस्टर पैशेनेट कहा जाना चाहिए। जब उनसे पूछा गया कि क्या यह टाइटल उन्हें कोई प्रेशर देता है? इसपर एक्टर ने कहा कि – यह मुझे किसी तरह का कोई प्रेशर नहीं देता है क्योंकि मुझे इस टाइटल में विश्वास नहीं है। यह टाइटल गलत है। इसी वजह से यह मुझपर किसी तरह का कोई प्रेशर नहीं डालता है। दरअसल फिल्मों का चयन करते समय काफी सावधानी बरतने और उसकी हर एक एक बारीकी पर ध्यान देने की वजह से सुपरस्टार आमिर खान को ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ कहकर पुकारा जाता है लेकिन खुद आमिर का मानना है कि यह उनके लिए सही नाम नहीं है। उनका कहना है कि उन्हें दरअसल ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ के बजाय ‘मिस्टर पैशनेट’ कहकर पुकारा जाना चाहिए। आमिर की अपकमिंग फिल्म दंगल एक स्पोर्ट्स ड्रामा है। जिसे नीतेश तीवारी ने डायरेक्ट किया है।
51 साल के एक्टर ने कहा कि फिल्मों के क्रिएटिव फील्ड में बहुत सी राय होती हैं और परफेक्शन को हासिल कर पाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से परफेक्शन कुछ होता ही नहीं है। क्रिएटिव फील्ड में तो बिल्कुल नहीं। यहां बहुत से अलग-अलग मत होते हैं, ऐसे में कोई भी एक विचार एकदम सटीक कैसे हो सकता है? आमिर ने कहा कि किसी एक शॉट में उनके लिए ‘परफेक्शन’ का मतलब टेक्नीकल रूप से बिना किसी गलती वाला होना नहीं है बल्कि उनके लिए परफेक्शन का मतलब उस सीन की जान को फिल्म में उतारना है। उन्होंने कहा कि जब मैं किसी सीन में होता हूं तो कई चीजों में सटीकता की जरूरत होती है। बहुत सी तकनीकी समस्याएं होती हैं, जिनकी वजह से किसी शॉट को दोबारा करना पड़ता है। मैं तकनीकी सटीकता पर गौर नहीं करता। उन्होंने कहा कि एक सीन में मेरा ध्यान इस बात पर होता है कि उस पल का जो मूल है, जो उसकी जान है, उसे फिल्माया जा सका है या नहीं। फिर जब आप सीन को देखते हैं तो आपको लगता है कि यह हो गया और सबकुछ ठीक रहा। ‘
फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से जुड़े होने के बावजूद आमिर दंगल की रिलीज से पहले काफी डरे हुए हैं। जब एक्टर से पूछा गया कि उनकी अगली फिल्म ‘दंगल’ से उन्हें कितनी उम्मीदें हैं? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, वह एक लंबे अरसे से फिल्म इंडस्ट्री में हैं, लेकिन वह अभी भी फिल्म के रिलीज के पहले डरे-सहमे रहते हैं। एक कलाकार की फिल्म के साथ बहुत से लोगों की उम्मीदें बंधी होती हैं। आमिर फिल्म में हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट का रोल निभा रहे हैं। यह फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज होगी।

