शारीरिक बनावट, रंग रूप केवल आम लोगों की ही समस्या नहीं है। बल्कि बड़े स्टार्स भी इसका सामना करते हैं। फिर चाहे वो बॉलीवुड हो या फिर कोई और इंडस्ट्री। सिनेमा जगत में तो लोग अच्छा और बेहतर दिखने के लिए क्या से क्या जतन करते हैं। खुद पर लाखों रुपए खर्च कर देते हैं। ऐसे में क्या आपको पता है कि एक बार बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) भी खुद को लेकर काफी इनसिक्योर महसूस करने लगे थे। वो शुरुआती दिनों में काफी डर गए थे। चलिए उनके इस किस्से के बारे में बताते हैं…

फिल्म ‘तलाश’ (2012) के दौरान दिए गए एक इंटरव्यू का आमिर खान का वीडियो वायरल हो रहा है। इस दौरान रानी मुखर्जी ने अपनी हाइट को लेकर बात की थी। उन्होंने इस दौरान कहा था कि वो हाइट में सबसे छोटी हैं तो आमिर के दिल के करीब हो सकती हैं। उनके इस बयान ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट को काफी इंप्रेस किया था। इसके बाद रानी ने एक्टर की पर्सनैलिटी को बड़ा बताते हुए कहा था कि उनका मानना ​​है कि किसी व्यक्ति की ऊंचाई इस बात पर निर्भर करती है कि वह अपने जीवन में क्या करते हैं और उनका व्यक्तित्व क्या है और आमिर का व्यक्तित्व विशाल है।

जब आमिर को हाइट को लेकर हो गई थी चिंता

इसी इंटरव्यू के दौरान आमिर खान और रानी मुखर्जी से सवाल किया गया था कि किसी के करियर में उसकी हाइट कितनी मायने रखती है। इस पर आमर खान ने अपने विचार रखे थे और उन्होंने खुद को लेकर होने वाली चिंता से रूबरू करवाया था। शुरुआती दिनों में उन्हें अपनी हाइट को लेकर चिंता हो गई थी और वो इसके बारे में काफी सोचने लगे थे। इसकी वजह से एक्टर इनसिक्योर महसूस करने लगे थे। आमिर ने कहा था कि ‘उनके जहन में था। उन्हें डर था कि लोग बोलेंगे बड़ा टिंगु है। यही डर था लेकिन वो सभी को पसंद आए।’ उन दिनों अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री में राज कर रहे थे और इस बीच छोटी हाइट का डर मन में घर कर गया था।

आमिर खान अपनी इस बातचीत में कहते हैं कि ‘जब कोई इंडस्ट्री में नया होता है तो उसे काफी चीजों से डर लगता है। हालांकि, वो आज भी कई चीजों को लेकर डरते हैं।’

बहरहाल, अगर आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्होंने अभी अपने नए प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। आखिरी बार उन्हें फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था। हालांकि, फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। इसमें उनके साथ करीना कपूर खान और नागा चैतन्य ने लीड रोल प्ले किया था। हाल ही में उन्हें रिकॉर्डिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया था, जिसके बाद बज बन गया था कि वो फिर से सिंगिंग की ओर रुख कर सकते हैं।