आमिर खान ने सोमवार 15 मार्च को हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म को अलविदा कह दिया है। अपने अंतिम पोस्ट में आमिर खान ने कहा कि वो सोशल मीडिया छोड़ रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर वो ज्यादा एक्टिव नहीं हैं और अब वो इस दिखावे को ख़त्म करना चाहते हैं। आमिर खान ने रविवार को ही अपना जन्मदिन मनाया था। सोशल मीडिया पर अपना आखिरी पोस्ट करते हुए आमिर ने अपने फैंस को बर्थडे विशेज के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वो पहले की तरह ही फैंस से बातचीत करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि फैंस को उनके फ़िल्मों से संबंधित जानकारी उनके प्रोडक्शन हाउस आमिर खान प्रोडक्शंस के नए ऑफिशियल पेज पर मिलती रहेगी।
अपने अंतिम पोस्ट में आमिर खान ने लिखा, ‘मेरे बर्थडे पर आप सभी के प्यार के बधाईयों के लिए शुक्रिया। मेरा दिल भर आया है। दूसरी बात ये है कि सोशल मीडिया पर यह मेरा आखिरी पोस्ट होने जा रहा है। ये जानते हुए कि मैं सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हूं, मैं अब इस दिखावे की यही खत्म करना चाहता हूं। लेकिन हम पहले की तरह की बातचीत करते रहेंगे। बता दूं कि AKP (आमिर ख़ान प्रोडक्शंस) ने अपना ऑफिशियल चैनल खोला है। इसलिए मेरे और मेरे फ़िल्मों से जुड़े सभी अपडेट्स आपको वहां मिलेंगे।’
सोशल मीडिया पर आमिर खान की बहुत ज्यादा फैन फॉलोइंग है। उनके सोशल मीडिया छोड़ने के फैसले पर फैंस काफी उदास हैं और ट्विटर पर उनसे सोशल मीडिया न छोड़ने की अपील कर रहे हैं।
— Aamir Khan (@aamir_khan) March 15, 2021
फैन पेज आमिर खान वर्ल्ड नाम के हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘आमिर खान से रिक्वेस्ट है कि वो सोशल मीडिया न छोड़ें। आमिर खान के फैंस से भी यही अपील है। आमिर खान सोशल मीडिया पर भले ही न हो, हम उन्हें हमेशा सपोर्ट करते रहेंगे।’ सुमन चक्रवर्ती नाम की एक यूजर लिखती हैं, ‘सितंबर 2011 में मैंने अपना फेसबुक अकाउंट महज इसलिए खोला था ताकि आपके पोस्ट्स देख पाऊं। क्या इसी दिन का हम सबने इंतजार किया था?’
डेबी नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘सिर्फ आपको फॉलो करने के लिए ही मैंने अपना ट्विटर अकाउंट खोला था। यह सही बात है कि आप सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं थे लेकिन आपके ट्वीट्स के नोटिफिकेशन मुझे खुशी देते थे। उन खुशी के चंद लम्हों को मिस करूंगा।’
सैम नाम के यूजर ने ‘तुसी जा रहे हो, तुसी न जाओ’ का GIF शेयर किया। सिनेमा फैनेटिक नाम के फैन पेज के अकाउंट से लिखा गया, ‘इंट्रोवर्ट टाइप का बंदा है ये। लाइमलाइट पसंद नहीं है इसको। सही है बढ़िया निर्णय।’