हिन्दू संगठनों के विरोध के बादजूद आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘पीके’ को दर्शकों पूरा साथ मिला है। इसी का परिणाम है कि ‘पीके’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में धूम-3 को पीछे छोड़ दिया है। 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित फिल्म ‘पीके’ ने अब तक 278.52 करोड़ की कमाई की है।
फिल्म की इस कामयाबी पर निर्देशक राजकुमार हिरानी ने कहा कि फिल्म ‘पीके’ को उम्मीद से कहीं ज्यादा सफलता मिली है। उन्होंने कहा, “मैंने ऐसा बिल्कुल भी नहीं सोचा था कि यह फिल्म कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। इससे यह बात साफ तौर पर साबित होती है कि फिल्मों में कंटेंट ही सबकुछ होता है, उसी पर फिल्म की सफलता निर्भर करती है।”
Take Our Poll
उन्होंने कहा, “इस फिल्म की सफलता ने हममें यह विश्वास जगाया है कि हम इस तरह की फिल्में बनाते रहें। दर्शकों की जबर्दस्त प्रतिक्रिया ने हमें इसके लिए प्रेरित किया है। लोग इस फिल्म को बार-बार देखने के लिए सिनेमाघरों की ओर जा रहे हैं, यह सच में दिलचस्प है।”
‘PK’ राजकुमार हिरानी और आमिर खान की दूसरी फिल्म है जिसने 278.52 करोड़ की कमाई की है। इससे पहले यही करनामा ‘3 Idiots’ (202 करोड़) फिल्म ने किया था। इस तरह से अभी तक आमिर और हिरानी की दो फिल्मों ‘PK’ और ‘3 Idiots’ ने 200 करोड़ से ऊपर की कमाई की है।
Take Our Poll
‘धूम 3’ के बाद इस सूची में सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘किक’ (231.85 करोड़), शाहरुख खान अभिनीत ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ (227.13 करोड़) का नाम है।