बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म दंगल इस साल की मच अवेटेड फिल्म है। एक तरफ जहां फैन्स इस फिल्म की रिलीजी होने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म का टाइटल ट्रैक फाइनली रिलीज हो गया है। लेकिन लगता है कि आमिर खान फिल्म के सारे पत्ते खोलने के मूड में नहीं हैं। जी हां तभी तो फिलहाल इस टाइटल ट्रैक का केवल ऑडियो ही रिलीज किया गया है। गाने का वीडियो रिलीज नहीं किया गया है। शायद आमिर चाहते हैं कि पहले गाना लोगों के दिमाग में उतर जाए। उसके बाद वो विजुअल ट्रीट रिलीज करें। इससे पहले दंगल के दो और गाने ‘धाक्कड़’ और ‘हानिकारक बापू’ रिलीज हो चुके हैं। ये दोनों ही गाने रिलीज के साथ से ही म्यूजिक चार्ट्स में अपनी जगह बना चुके हैं। फिल्म के गाने हानिकारक बापू को तो खास तौर पर बहुत पसंद किया जा रहा है।
फिल्म के टाइटल ट्रैक की बात करें तो यह गाना दलेर मेहंदी ने गाया है। गाने से पहले हरियाणवी भाषा में डायलॉग आते हैं, रे लठ गाड़ दूं, रे झाड़ा पाड़ दूं… इसके बाद दलेर मेहंदी की आवाज आती है। यह डायलॉग गाने और फिल्म के मूड को पकड़ता है। जो कि इस गाने का बेस्ट पार्ट है। वहीं गाने के बोल भी एक मैसेज की तरह हैं।
कुल मिला कर गाना सुना जाए तो आप उसे सुनते वक्त दिमाग में आमिर खान की इमेज को देख सकते हैं। शायद आमिर खान यही चाहते थे। वो कुछ हद तक इसमें कामयाब भी रहे हैं। क्योंकि फिल्म के ट्रेलर से लेकर उनके लुक हर चीज के लिए फिल्म की काफी तारीफ हो रही है।

