Aamir Khan: आमिर खान कुछ वक्त पहले गुलशन कुमार की बायोपिक ‘मोगुल’ में काम करने को लेकर काफी चर्चा में आ गए थे। लेकिन उस वक्त उन्होंने बीच में ही इस फिल्म से किनारा कर लिया था। दरअसल, मीटू मूवमेंट के चलते इस फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर पर आरोप लगे थे।

ऐसे में आमिर खान ने इस प्रोजेक्ट से दूरियां बना ली थीं। लेकिन अब अचानक फिर से आमिर खान ने अपना फैसला बदल लिया है। साथ ही खुलासा कर आमिर ने ये भी बताया कि वह इस प्रोजेक्ट से क्यों अलग हो गए थे।

आमिर ने एच टी को दिए इंटरव्यू में बताया-‘ किरण और मैं मोगुल को प्रोड्यूस कर रहे थे। मैं फिल्म में एक्टिंग भी कर रहा था। हम जब इस फिल्म को कर रहे थे तो हम इस बात से वाकिफ नहीं थे कि निर्देशक सुभाष कपूर के खिलाफ केस चल रहा है। मुझे लगता है कि उनका वह केस करीब 5-6 साल पुराना था, हम उस वक्त मीडिया में भी ज्यादा नहीं थे।’

आमिर ने कहा- ‘पिछले साल मीटू मूवमेंट में ये केस सामने आया। तब हमें इस बारे में पता चला। हम तो बहुत डिस्टर्ब हो गए थे। तब किरण और मैंने इस बारे में काफी चर्चा की। हम समझ नहीं पा रहे थे कि हमें क्या करना चाहिए।’

इसके बाद आमिर ने अपने डिसीजन को चेंज करने पर कहा- ‘मेरी वजह से एक व्यक्ति को सहना पड़ा। उसका काम खतरे में आ गया। मेरी रातों की नींदें उड़ गई थीं। फिर किरण और मैंने फैसला लिया कि हमें उन महिलाओं से बात करनी चाहिए जिन्होंने सुभाष के साथ 5-6 सालों में काम किया हो। लेकिन इस बीच हमें ऐसी कोई महिला नहीं मिली जिसका सुभाष के साथ एक्सपीरियंस खराब रहा हो। बल्कि उन महिलाओं ने उल्टा कहा कि सुभाष काफी केयरिंग पर्सन हैं। मैं बाकी केस के बारे में ज्यादा नहीं जानता ऐसे में किसी को भी दोषी ठहराना ठीक नहीं। इसके बाद हमने लिखित में आईएफटीडीए को लिख भेजा कि हम अब सुभाष संग काम करने के बारे में सोच विचार कर रहे हैं।’

आमिर के फैसले के बाद से ही सुपरस्टार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं। आमिर खान के फैंस उनके इस फैसले से खुश हैं और उन्हें सपोर्ट करते भी दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा- टमैं आमिर से बिलकुल सहमत हूं और उनके साथ हूं। कोई भी कानून से बढ़कर नहीं है। लोग समझते हैं कि सोशल मीडिया में ऐसे इंसाफ मिलेगा। लेकिन एक ट्वीट से किसी की सच्चाई पता नहीं चलती’। देखें और क्या कह रहे लोग:-

 

ट्रोल को करारा जवाब दे कर चर्चा में इलियाना डि क्रूज, बिकिनी में पोस्ट की फोटो

(और Entertainment News पढ़ें)