97वें अकादमी पुरस्कार Oscar 2025 के लिए भारत की तरफ से नॉमिनेशन में गई फिल्म ‘लापाता लेडीज’ अब रेस से बाहर हो गई है। फिल्म ऑस्कर शॉर्टलिस्ट में जगह बनाने से चूक गई है। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएएस) ने 15 शॉर्टलिस्टेड फिल्मों की सूची की घोषणा की, जिसमें किरण राव द्वारा निर्देशित ये फिल्म शामिल नहीं है।

सितंबर में, ‘लापाता लेडीज’ को फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) ने ऑस्कर एंट्री के लिए चुना था। उस वक्त इस फिल्म को 29 फिल्मों की लाइनअप में से चुना गया था जिसमें बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर ‘एनिमल’, मलयालम राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ‘आट्टम’ और कान्स विजेता ‘ऑल वी’ शामिल थीं।

हंसल मेहता ने जताई नाराजगी

फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने ऑस्कर 2025 की रेस से ‘लापता लेडीज’ को निकाले जाने पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया पर सवाल उठाए हैं। हंसल ने तंज करते हुए एफएफआई की निराशाजनक स्ट्राइक रेट और साल दर साल फिल्मों के चयन की आलोचना की है।

उन्होंने X (ट्विटर) पर लिखा है, “फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने फिर से ऐसा किया! उनका स्ट्राइक रेट और साल दर साल फिल्मों का चयन को दोष नहीं दे सकते।”

भले ही ‘लापता लेडीज’ रेस से बाहर हो गई है, लेकिन देश के लिए सारी उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं। शॉर्ट फिल्म ‘अनुजा’ ने बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में जगह बनाई है। ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसके साथ ही हिंदी फीचर फिल्म ‘संतोष’ भी ऑस्कर के लिए चुनी गई है। इस फिल्म को यूके की तरफ से ऑस्कर में भेजा गया है।

फाइनल में पहुंची ये फिल्में

बता दें कि फाइनल 15 में जगह बनाने वाली फिल्मों में ‘आई एम स्टिल हियर’, ‘यूनिवर्सल लैंग्वेज’, ‘द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग’, ‘एमिलिया पेरेज’, ‘द गर्ल विद द नीडल’ ‘वेव्स’, ‘टच’, ‘नीकैप’, ‘वर्मिग्लियो’, ‘फ्लो’, ‘आर्मंड’, ‘फ्रॉम ग्राउंड जीरो’, ‘डाहोमी’ और ‘हाउ टू मेक मिलियन्स बिफोर ग्रैंडमा डाइस’ शामिल हैं।