बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का नाम उन सेलेब्स में आता है, जो सोशल मीडिया पर जुड़े जरूर हैं, लेकिन एक्टिव कम ही रहते हैं। आमिर पहले फेसबुक और फिर ट्विटर से जुड़ने के बाद अब एक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ गए हैं। जी हां, आमिर खान ने अपने फैन्स को जन्मदिन के मौके पर तोहफा देते हुए इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाया है। आमिर खान ने इंस्टाग्राम पर पहली पोस्ट में मां जीनत हुसैन की तस्वीर शेयर की है। आमिर खान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अब तक आमिर खान के इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स की संख्या 2 लाख 72 हजार से ज्यादा हो गई है, जबकि आमिर खान अभी तक किसी को फॉलो नहीं किया है। आमिर खान ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो भी शेयर किए हैं। वीडियो में आमिर खान ने शाम को लाइव आने की बात कही है।
आमिर खान द्वारा इंस्टाग्राम की स्टोरी के पहले वीडियो में फैन्स को धन्यवाद देते हुए नजर आ रहे हैं। आमिर कह रहे हैं कि आज डायरेक्टर ने शूटिंग से छुट्टी दी है तो वह मुंबई जा रहे हैं और अपना समय परिवार के साथ बिताएंगे। ब्लू कलर की टी-शर्ट में नजर आ रहे आमिर खान दूसरे वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं, ”आज मेरा इंस्टाग्राम पर पहला दिन है तो व्यक्तिगत रूप से सभी का शुक्रिया करना चाहता हूं। शाम को 6 बजे मैं लाइव आऊंगा। बहुत सारा प्यार।”
अपने वेरिफाइड इंस्टाग्राम पेज पर आमिर खान ने अपकमिंग फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के लुक से प्रेरित प्रोफाइल फोटो लगाई है। आमिर खान के ट्विटर पर 23 मिलियन, जबकि फेसबुक पर 15 मिलियन यूजर्स फॉलोअर्स हैं। आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग में बिजी हैं। ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में अमिताभ बच्चन के साथ कैटरीना कैफ, फातिमा सना सेख और आमिर खान भी नजर आएंगे। यशराज प्रोड्क्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य कर रहे हैं। फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।