Aamir Khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान पिछले दिनों महाश्रमदान करते नजर आए। आमिर खान ने अपने इंस्टाग्राम से मजदूर दिवस पर एक वीडियो शेयर किया था। आमिर के हाथ इस वीडियो में मिट्टी में रमें नजर आए थे। इस वीडियो को लेकर आमिर खान ट्रोल हो रहे हैं। वजह है- आमिर इस वीडियो में एक नन्ही बच्ची के साथ दिखाई दे रहे हैं। आमिर एक गड्ढा खोद रहे हैं। वहीं वीडियो में आमिर उस बच्ची को भारी भरकम फावड़ा भी पकड़ते हैं।

बच्ची मिट्टी में फावड़ा चलाना शुरू कर देती है और आमिर खुदी हुई मिट्टी को उठा कर दूसरी तरफ फेंकते दिखते हैं। इसके बाद इसी वीडियो में आमिर बच्ची से कहते हैं, कि अब वह दूसरी तरफ जाए। ऐसे में बच्ची आमिर की बात सुनती है और दूसरी तरफ जाकर खड़ी होती है। आमिर के इस वीडियो को यूजर्स -चाइल्ड लेबर का सपोर्ट मान रहे हैं। यूजर्स इस वीडियो में कमेंट कर आमिर को ट्रोल करते दिख रहे हैं कि आमिर चाइल्ड लेबर को सपोर्ट करते हैं। देखें ये वीडियो:-

https://www.instagram.com/p/Bw6lpzbhwd7/

पिछले साल भी आमिर खान लेबर डे पर महाराष्ट्र के एक गांव में मिट्टी पर फावड़ा चलाते नजर आए थे। वहीं बॉलीवुड की एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी पिछले साल मजदूरों के बीच नजर आई थीं।

इस बार सोशल मीडिया पर आमिर के इस वीडियो की काफी आलोचना हो रही है जिसमें वह 5 से 6 साल की उस बच्ची से फावड़ा चलवाते दिख रहे हैं। बता दें, आमिर खान फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की तैयारियों में व्यस्त हैं। यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ की रीमेक बताई जा रही है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)