बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का नाम उन चुनिंदा कलाकारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो ऑनस्क्रीन रोल के लिए खूब मेहनत करते हैं। मिस्टर परफेकशनिस्ट के नाम से मशहूर अभिनेता की फिल्मों से जुड़े किस्से भी सिनेमा के गलियारों में खूब सुनने को मिलते हैं। आज बात उस फिल्म की कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग के दौरान आमिर को दिन में 100-100 पान खाने पड़े थे और इसका खुलासा खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था।
सुपरस्टार आमिर खान को कभी भी आपने पान चबाते हुए नहीं देखा होगा, लेकिन एक ऐसा भी समय था, जब उन्हें मूवी के लिए 100 के करीब पान एख दिन में चबाने पड़े थे। खास बात यह है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी सफलता मिली और उनका किरदार बिग स्क्रीन पर बिल्कुल रियल दिखाई दिया।
आमिर खान ने एक हिट फिल्म की शूटिंग के लिए 100 पान एक दिन में चबाए थे। यह किस्सा उनकी हिट फिल्म पीके से जुड़ा है, जिसने साल 2014 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आज भी मूवी को लोग बार-बार देखना पसंद करते हैं। लेकिन, बेहद कम लोग जानते हैं कि अभिनेता ने इस फिल्म में अपने किरदार को बिल्कुल रियल दिखाने के लिए शूटिंग के दौरान पान खाना शुरू कर दिया था। आइए इस किस्से के बारे में विस्तार से जानते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘हक’ से पहले ओटीटी पर देख डाले ये कोर्टरूम ड्रामा फिल्में, IMDb पर मिली है तगड़ी रेटिंग
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म पीके सुपरहिट साबित हुई। खासकर मूवी में एक्टर के किरदार को काफी पसंद किया गया। इस मूवी ने मजाकिया अंदाज में धार्मिक मान्यताओं पर सवाल खड़े किए। बता दें कि पीके में आमिर ने एक एलियन का किरदार निभाया था, जो दूसरे गृह से पृथ्वी पर आता है और यहां आकर फंस जाता है। वह लोगों के बातचीत करने के ढंग से लेकर खानपान को आसानी से अपना लेता है। अगर आपने ध्यान दिया हो, तो एक्टर का किरदार हमेशा पान चबाता रहता था। यही वजह थी कि फिल्म की शूटिंग के लिए आमिर खान को रोजाना पान चबाना पड़ता था। आमिर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह दिन में 100-100 बार पान चबा जाते थे और फिल्म के सेट पर हमेशा पनवाड़ी रहता था।
