बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आती हैं। आए दिन वो अपनी फोटो या वीडियो शेयर करती रहती हैं। काभी वो अपने वर्कआउट वीडियो तो काभी वो अपने परिवार के साथ एंजॉय करते हुए फोटोज शेयर करती नजर आती हैं। इसी बीच करीना ने अब इंस्टाग्राम हैंडल पर अभिनेता आमिर खान के साथ का अपना एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर खान मध्य प्रदेश के स्थानीय बुनकरों से एक साड़ी खरीदते हुए दिखाई दे रहे हैं।

करीना कपूर ने इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इस वीडियो में आमिर खान को कहते हुए सुना जा सकता है कि वो करीना को साड़ी गिफ्ट करना चाहते हैं और साड़ी के 6,500 रुपये की कीमत की बजाए, जो कि साड़ी की असली कीमत थी, वो बुनकर को 25,000 रुपये का भुगतान करना चाहते हैं क्योंकि उनका मानना ​​​​है कि ये बाजार मूल्य है। करीना ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था ‘प्यारी यादें’।

बता दें, आमिर खान और करीना कपूर जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में साथ नजर आने वाले हैं। अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित ये फिल्म टॉम हैंक्स-स्टारर फॉरेस्ट गंप का हिंदी रूपांतरण है। फिल्म की रिलीज की तारीख को कई बार बदला गया है। वहीं अब फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

पीटीआई से बात करते हुए करीना कपूर ने कहा ‘3 इडियट्स और तलाश के बाद आमिर और मैं एक साथ आने के लिए बेहद उत्साहित हैं। ये बहुत खास है और हमने बहुत मेहनत की है। खासकर आमिर खान, उन्होंने बहुत कुछ झेला है। ये एक शानदार स्क्रिप्ट है और मुझे उम्मीद है कि ये उसी तरह पर्दे पर आएगी और हर कोई इसे पसंद करेगा’।

गौरतबल है करीना कपूर जब ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग कर रही तब वो प्रेग्नेंट थीं। वहीं आमिर खान फैंडम के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था। जिसमें उन्होंने पहले कहा था ‘जब बाकी दुनिया कोरोना से निपट रही थी, हम कोरोना से निपट रहे थे और करीना, जो फिल्म की एक्ट्रेस थीं। वो उस समय प्रेग्नेंट थीं’।