Happy Birthday Aamir khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान आज अपना 54 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। आमिर ने फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान यूं तो बेहद शर्मीले स्वभाव के हैं। लेकिन एक इंटरव्यू में आमिर खान ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई दिलचस्प राज खोले। आमिर ने बताया कि वह महिलाओं में सबसे पहले क्या नोटिस करते हैं? इसके साथ ही उन्होंने इस राज से भी पर्दा हटाया कि वह लड़कियों को पटाने के लिए किससे टिप्स लेते थे?

आमिर खान से बीते एक इंटरव्यू में एक सेंगमेंट के दौरान सवाल पूछा गया था कि वह महिलाओं में सबसे पहले क्या देखते हैं? जवाब में आमिर खान ने कहा था, ‘आंखें।’ वहीं जब आमिर से पूछा गया कि यदि जिनी उसने एक विश मांगने के लिए कहे तो वह क्या मांगेंगे? मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने कहा, ‘मैं दुनिया को खुश देखता चाहता हूं।’ जब आमिर खान से सवाल पूछा गया कि वह लड़कियों को पटाने के लिए किसके पास सलाह लेने के लिए जाते थे? आमिर खान ने कहा कि वह हमेशा अपनी कजिन बहन नुजत खान के पास जाते थे।

आमिर ने कहा, ”नुजत ऐसी पहली शख्स हैं, जिन्हें मैं अपनी सारी बातें शेयर करता था। चाहे वह पहला प्यार हो या फिर गर्लफ्रेंड।” इस शो में आमिर खान के साथ उनकी बहन नुजत ने भी शिरकत की। नुजत ने कहा, ‘मैं आमिर को रोमांटिक सलाह दिया करती थी, पता नहीं वह कितनी काम की होती थीं।’ नुजत की बात सुनकर आमिर ने कहा, ”यह मुझे हमेशा मुसीबत से बचाती थी।” आमिर ने यह भी स्वीकार किया था कि वह अपनी रियल सिस्टर से ज्यादा अपनी कजिन बहन नुजत के करीब हैं। आमिर खान की किस बात ने चौंकाया के सवाल के जवाब में नुजत ने कहा, ”जब आमिर ने कहा कि वह एक्टर बनना चाहते हैं तो मैं शॉक्ड हो गई थी।”

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)