आमिर खान इन दिनों अपनी लेटेस्ट मूवी ‘सितारे ज़मीन पर’ के प्रमोशन में जुटे हैं। आमिर इस दौरान कई पॉडकास्ट में शामिल हुए। वहीं उन्होंने समय रैना से भी मुलाकात की और उनके साथ शतरंज खेलते नजर आए। समय रैना को उनके विवादित यूट्यूब रियलिटी शो ‘इंडियाज़ गॉट लैटेंट’ के लिए जाना जाता है। समय ने सोशल मीडिया पर एक क्लिप शेयर की है जिसमें वे आमिर खान के साथ शतरंज खेलते नज़र आ रहे हैं।

समय कोविड लॉकडाउन के वक्त अपने शतरंज कंटेंट के लिए मशहूर हो गए। आमिर खान भी शतरंज खेलने में माहिर हैं। उनके को-स्टार्स पहले भी कह चुके हैं कि वे शतरंज बहुत अच्छा खेलते हैं।

समय रैना द्वारा शेयर की गई इस छोटी क्लिप में आमिर खान कहते हैं,
“रिकॉर्ड करो। मार रहा हूं इससे। आधा घंटा खेलेंगे हम लोग।”
(यानी – “इसका वीडियो बनाओ। मैं इसे हरा रहा हूं। हम बस आधा घंटा खेलेंगे।”)

जब समय ने एक गलत चाल चल दी, तब आमिर ने कहा –
“गड़बड़ कर दी तूने मेरे दोस्त।”

जैसे ही समय ने आमिर की चाल को समझा, आमिर ने कहा –
“अभी इतना कच्चा भी नहीं हूं भाई।”
(मतलब – “मैं इतना भी नौसिखिया नहीं हूं।”)

वीडियो में आगे, जब ऐसा लगने लगा कि आमिर जीतने वाले हैं, तब समय ने उन्हें हँसी-मज़ाक से distract करने की कोशिश की। लेकिन आमिर ने तुरंत कहा –
“सुन, अभी कन्फ्यूज़ मत कर।”

आखिर में जब आमिर जीत गए, तो उन्होंने समय से कहा –
“आमिर खान से हारा है, खुश होना चाहिए तेरे को।”

इस पर समय ने तुरंत जवाब दिया –
“कोई नहीं सर, कभी-कभी लाल सिंह चड्ढा भी हो जाता है।”

इस पर आमिर हंसने लगते हैं।

जैसे ही आमिर खान जीतकर बाहर निकले, उन्होंने समय से कहा –
“तू वीडियो डालेगा ये, पक्का ना।”
(मतलब – “ये वीडियो जरूर अपलोड करना।”)

दिव्यांका त्रिपाठी संग तलाक की खबरों पर बोले विवेक दहिया, सलमान खान ने बताया क्या है रियल डेडिकेशन |LIVE

VIDEO – आमिर खान और समय रैना का शतरंज मैच

समय रैना का करियर तेजी से आगे बढ़ रहा था, लेकिन उनके शो ‘इंडियाज़ गॉट लैटेंट’ के एक एपिसोड के बाद विवाद शुरू हो गया। उस एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मुखीजा, आशीष चंचलानी शामिल थे। इस एपिसोड में अश्लील भाषा के इस्तेमाल को लेकर कई संगठनों ने एफआईआर दर्ज करवाई। इसके बाद समय ने अपने यूट्यूब चैनल से सभी एपिसोड हटा दिए।
उनके स्टैंडअप शो भी देशभर में कैंसिल कर दिए गए।

‘मेरा बीपी 40 था’, कोविड वैक्सिनेशन के बाद बेहोश हो गई थीं बिग बॉस कंटेस्टेंट: लगा हार्ट अटैक आया, नॉर्मल डिलीवरी का दर्द कम था