आमिर खान की बेटी आयरा खान ने कई मौकों पर मेंटल हेल्थ के बारे में बात की है। वह मेंटल हेल्थ को लेकर अवेयरनेस भी फैलाती हैं, क्योंकि वह खुद एक समय पर डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि वह कठिन समय से गुजर रही थी तो उसने अपने माता-पिता के साथ अपने रिश्ते को कैसे संभाला। आयरा ने साझा किया कि हालांकि उसके माता-पिता हमेशा उसके साथ रहे हैं, लेकिन उन्हें हमेशा से ही उनके सामने खुलकर बात करने में कठिनाई होती है।
बता दें कि साल 2022 में आई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने के बाद काम से ब्रेक लेने का फैसला लिया था। इसके साथ ही उन्होंने अपने परिवार और बच्चों के साथ ठीक से समय ना बिता पाने के लिए अफसोस भी जताया था। इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में आयरा ने पिता संग समय बिताने और रिश्ते पर खुलकर बात की। आयरा से पूछा गया कि बचपन के दौरान आमिर उनके साथ नहीं थे और क्या इससे उनके साथ उनके रिश्ते पर असर पड़ा? इसपर आयरा ने कहा, “मेरे माता-पिता दोनों के साथ मेरा रिश्ता कुछ ऐसा है जिस पर मुझे बहुत काम करना पड़ा है। क्योंकि आपके माता-पिता के साथ रिश्ता सबसे मजबूत रिश्ता होता है।”
आयरा ने कहा कि किसी का अपने माता-पिता के साथ रिश्ता सबसे जटिल रिश्ता होता है क्योंकि आप उनकी बातों की सबसे अधिक परवाह करते हैं। इसमें बहुत समय लगता है, लेकिन यह आपको सबसे ज्यादा खुशी भी देगा।
अब ऐसी है पेरेंट्स संग बॉन्डिंग
आयरा ने बताया कि अब उनके माता पिता के साथ उनका रिश्ता कैसा है? उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि अभी मेरी मां के साथ मेरा कम्युनिकेशन मेरे पिता की तुलना में थोड़ा आसान है, लेकिन मैं उन दोनों के साथ भी खुलकर बात करती हूं। मेरे दिमाग में यह बात चल रहती है कि मेरे पिता व्यस्त हैं, हालांकि उन्होंने हमेशा कहा है, अगर तुम्हें मेरी जरूरत हो तो मुझे फोन कर लेना।” आयरा ने कहा कि इन दिनों उनकी मां भी व्यस्त हैं क्योंकि वह अपने माता-पिता की देखभाल कर रही हैं।
आपको बता दें कि आयरा, आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं। आयरा ने 26 साल की हैं, आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं। आयरा खान ने नवंबर 2022 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे से सगाई की थी और अब वह अगले साल 3 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।