बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और सोशल मीडिया पर तस्वीरों और वीडियोज के माध्यम से फैंस से जुड़ी रहती हैं। हाल ही में इरा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में इरा बैकलेस और फ्रंट ओपेन गाउन में बेहद हॉट नजर आ रही हैं।

थिंग हाई स्लिट गाउन में इरा बला की खूबसूरत लग रही हैं। इरा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बोल्ड तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि क्या व्यू है। इरा का ये फोटोशूट आउटडोर लोकेशन में शूट हुआ है जिसके बैकग्राउंड में एक खूबसूरत सी पहाड़ी और बादलों से भरा आसमान दिख रहा है। इरा की इन हॉट तस्वीरों को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं और काफी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने इरा का तारीफ करते हुआ लिखा है कि शुक्र है अल्लाह का कि उसने इतनी खूबसूरत चीज बनाई। वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें ब्यूटीफुल तो कुछ ने बॉलीवुड क्वीन के नाम से इरा की तारीफ की है।

फिलहाल हर कोई इस बात की उम्मीद कर रहा है कि इरा जल्द ही अपने पिता आमिर खान की तरह बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। लेकिन फिलहाल इरा ने अभी तक बॉलीवुड में आने का कोई प्लान नहीं बनाया है। जल्द ही इरा खान द्वारा निर्देशित थिएटर प्रोडक्शन “Euripides’ Medea” रिलीज होने वाला है। इस प्ले को लेकर इरा खान काफी ज्यादा उत्साहित हैं। बता दें कि इस प्ले में क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच और आमिर के बेटे जुनैद खान भी नजर आएंगे।

aamir khan, ira khan, Ira Khan Instagram, Ira Khan pictures, Aamir Khan Daughter, ira khan photos, ira khan age, aamir khan movies, aamir khan age, aamir khan height, lal singh chaddha
आमिर खान की बेटी इरा ने कराया बैकलेस और फ्रंट ओपेन गाउन में फोटोशूट

आमिर खान की बात करें तो आमिर फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चढ्ढा की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। ये फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी। मालूम हो कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चढ्ढा 1994 में आई टॉम हैंक की हॉलीवुड सुपरहिट फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिन्दी रीमेक है।