Aamir Khan Daughter Ira Khan Relationship: आमिर खान की बेटी ईरा खान बी-टाउन की पॉपुलर स्टार डॉटर्स में से एक हैं। लाइमलाइट से दूर रहने वालीं ईरा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल ईरा ने अपने डेटिंग सीक्रेट का खुलासा इंस्टाग्राम पर किया है। ईरा ने फैन्स के साथ बातचीत के सेशन में एक सवाल का जवाब देते हुए बताया है कि वह किसे डेट कर रही हैं।

लाइमलाइट दूर ईरा खान सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। ईरा ने अपने फैन्स संग कैनडिड चैटिंग के लिए एक सवाल-जवाब का सेशन किया था। जिसमें ईरा के फैन्स उनसे कोई भी सवाल पूछ सकते थे। ऐसे में उनके एक फैन ने सवाल पूछा कि क्या वह किसी को डेट कर रही हैं? जवाब में ईरा ने म्यूजिशियन मिशाल कृपलानी के साथ गले-मिलते हुए तस्वीर शेयर की। ईरा को मिशाल को डेट करने की खबरें बीते कुछ समय से अफवाहें उड़ रही थीं। लेकिन अब ऐसा लगता है कि खुद ईरा ने तस्वीर शेयर कर अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगा दी है।

हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब ईरा ने मिशाल के साथ तस्वीर शेयर की है। पहले भी दोनों अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते आए हैं।

मिशाल ने ईरा के जन्मदिन पर एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन लिखा था- ‘जन्मदिन की शुभकामनाएं बेबी। आप सिंगल हैं और महज बर्थेडे पोस्ट से खुश हो जाने वाली हैं। मैं अपने जन्मदिन के लिए चाहता हूं कि हम दोनों नेटफ्लिक्स में बिंग एक साथ देखें।’ वहीं ईरा ने भी वेलेंटाइन के मौके पर मिशाल का एक वीडियो शेयर किया था।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)