एक्टर अनुपम खेर और डायरेक्टर महेश भट्ट हाल ही में ‘सारांष’ के 40 साल पूरे होने के मौके पर एक साथ नजर आए। इस दौरान उन्होंने इस फिल्म के साथ-साथ कई मुद्दों पर बात की। बातचीत के दौरान उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दोस्ती के बारे में भी बताया। दोनों ने फिल्म ‘दिल है कि मानता नहीं’की यादें भी ताजा की, जिसमें अनुपम खेर के साथ आमिर खान और पूजा भट्ट मुख्य किरदारों में थे।

महेश भट्ट ने याद किया जब इस फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर खान ने उनसे अनुपम खेर की शिकायत की थी। हालांकि भट्ट ने उनके नेगिटिव कमेंट्स को पूरी तरह इग्नोर किया था। इसपर खेर ने कहा,”मैं पहले दिन ही रिहर्सल पर आया था और मैं चंकी पांडे के पिता की तरह लग रहा था, जो एक जाने माने डॉक्टर थे। यह किरदार दुनिया का पहला पिता है जो अपनी बेटी को उसकी शादी से निकलने के लिए प्रोत्साहित करता है। लेकिन जब आमिर ने मेरे साथ पहला सीन किया….”

खेर की बात काटते हुए महेश भट्ट ने कहा,”उसने मुझे कहा कि अनुपम बहुत लाउड परफॉर्मेंस दे रहे थे। और मुझे लगा कि जब को-एक्टर ये बात कह रहा है तो मुझे अनुपम से इस बारे में कहना होगा और…मैंने कहा ठीक है।”

आपको बता दें कि इस वक्त आमिर खान की फिल्म ‘दिल’ को लेकर खूब चर्चा हो रही है। डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ को महिला विरोधी कहे जाने के बाद उन्होंने ‘दिल’ के एक सीन पर सवाल खड़ा किया। इस फिल्म को महेश भट्ट ने आमिर खान के साथ बनाया था।

दरअसल आमिर खान की पूर्व पत्नी ने ‘बाहुबली’ समेत संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म ‘एनिमल’ और कबीर सिंह पर कटाक्ष किया था। जिसके बाद संदीप ने उन्हें आमिर की फिल्म ‘दिल’ के ‘खंबे जैसी खड़ी’ है गाने से ठीक पहले के सीन के बारे में याद दिलाया, जिसमें आमिर का किरदार एक्ट्रेस को रेप करने की धमकी देता है।