बॉलीवुड के ‘मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट’ आमिर खान ने ‘विलेन’ बनने से कर दिया इंकार। जी हां, ख़बर है कि डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने अपनी फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ में आमिर खान को खलनायक बनाना चाहते थे लेकिन आमिर खान को ‘खलनायक’ बनना रास नहीं आया।

सूत्रों की मानें तो जिन दिनों आमिर खान को इस फिल्म की कहानी  सुनाई गई थी,  कहानी पसंद भी आई थी लेकिन उन्होंने ‘धूम 3’  को चुना।

दिबाकर की मानें तो  ‘ब्योमकेश बख्शी’ में विलेन के रोल के लिए मेरी आमिर से बात भी हुई लेकिन ‘धूम 3’ पहले से ही उनके शेड्यूल में थी।

यही वजह है कि आमिर खान  फिल्म ‘ब्योमकेश बख्शी’ में विलेन नहीं बन पाए’।